भीलवाड़ा. प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद के लिए हुए उपचुनाव में मतदाताओं ने दिवंगत विधायकों के परिजनों के प्रति पूरी सहानुभूति दिखाई है. मतदाताओं ने तीनों ही स्थानों पर दिवंगत विधायकों के परिजनों को समर्थन देकर उनके परिवारों के वर्चस्व को कायम रखा है. सहाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी ने जीत दर्ज की है.
पढ़ें- विधानसभा उपचुनाव 2021: राजसमंद में भाजपा ने बचाया अपना गढ़, दीप्ति किरण माहेश्वरी की जीत
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी ने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत जनता के कारण हुई है. उन्होंने कहा कि मैं दिवंगत विधायक कैलाश त्रिवेदी के अधूरे सपनों को पूरा करूंगी. उन्होंने कहा कि हमारा ढ़ाई वर्ष का कार्यकाल रहा है उसमें क्षेत्र में पेयजल, बालिका शिक्षा, बिजली, सार्वजनिक निर्माण विभाग के साथ ही किसान की समस्या का तुरंत निस्तारण करने का प्रयास करूंगी.
गायत्री देवी ने कहा कि मैं अपनी जीत का श्रेय सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता को देना चाहती हूं क्योंकि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता से ही मेरे पति ने प्रेम किया है. उस जनता ने आज मेरे ऊपर विश्वास किया और मुझे प्यार दिया. इसी की बदौलत आज मैं भारी मतों से विजयी हुई हूं.
बता दें, सहाड़ा कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती है. यहां के विधायक कैलाश चंद्र त्रिवेदी का कोविड-19 की पहली लहर में कोराना संक्रमण के कारण निधन हो गया था. इससे यह सीट खाली हो गई थी. कांग्रेस ने यहां से कैलाश चंद्र त्रिवेदी की पत्नी गायत्री देवी को ही चुनाव मैदान में उतारा. बीजेपी ने यहां उनका मुकाबला करने के लिए जाट मतदाताओं की बहुलता को देखते डॉ. रतनलाट जाट को मैदान में उतार कर कास्ट कार्ड खेलने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाई. मतदाताओं ने यहां त्रिवेदी परिवार पर फिर से भरोसा जताते हुये गायत्री देवी को जिताया है.