भीलवाड़ा. जिले के नगर परिषद में आयुक्त के पद को लेकर अभी भी सिलसिला जारी है. 31 अगस्त को आयुक्त नारायण लाल मीणा के रिटायर हो रहे हैं. जिसके बाद बुधवार को एक बार भी फिर राज्य सरकार के आदेश के अनुसार दुर्गा कुमारी ने कुछ ही दिनों में तीसरी बार आयुक्त का पदभार ग्रहण किया है. दुर्गा कुमारी के पदभार ग्रहण करने पर नगर परिषद कर्मियों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया है.
गौरतलब है कि पूर्व आयुक्त नारायण लाल मीणा के रिटायरमेंट के बाद दुर्गा कुमारी को आयुक्त का पद सौंपा गया था. लेकिन 4 सितंबर को राजस्थान उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद भीलवाड़ा के नगर परिषद आयुक्त पद पर देवीलाल बोचल्या ने पदभार ग्रहण किया था. नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी ने कहा कि मेरी पहली प्रमुखता शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाने की रहेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य रहेगा कि भीलवाड़ा शहर की रैंकिग को देश स्तर पर सुधारा जाए. साथ ही राज्य सरकार के फेलोशिप कार्यक्रम को और बेहतर बनाने का प्रयास रहेगा.
पीएम मोदी के जन्मदिन पर भीलवाड़ा में जगह-जगह रक्तदान शिविर का आयोजन...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के मौके पर भीलवाड़ा जिले में सामाजिक सरोकार निभाने वाली कार्य किए जा रहे हैं. जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया है.
युवा मोर्चा के पदाधिकारी और स्वयंसेवी संगठन के लोग रक्तदान करने पहुंच रहे हैं. भीलवाड़ा शहर विधानसभा की भीलवाड़ा शहर में युवा मोर्चा द्वारा जिला स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन रामस्नेही चिकित्सालय में किया जा रहा है.