भीलवाड़ा. सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल शर्मा के समर्थन में कारोई गांव में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम गहलोत ने पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी पर जमकर प्रहार किया.
मोदी-योगी पर गहलोत 'अटैक'
गहलोत ने इस दौरान कहा कि आज देश का लोकतंत्र खतरे में है. गहलोत ने सेना की सर्जिकल स्ट्राइक को सियासी रूप से बुलाने पर भी भाजपा को कठघरे में खड़ा किया और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से सेना के पराक्रम को मोदी सेना कहने पर भी आपत्ति जताई और उसे देशद्रोह तक करार दे दिया. साथ ही कहा कि मोदी सिर्फ झूठे वादे करते हैं. सैनिकों के मनोबल पर राजनीति करते हैं. ये चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है.
कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल शर्मा के लिए गहलोत की अपील
अपने भाषण में गहलोत ने कहा कि, मैं कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में अपील करने आया हूं. जो रामपाल शर्मा को यहां से उम्मीदवार बना कर भेजा है. पहले आप लोगों ने कैलाश त्रिवेदी को कामयाब किया. उसका भी धन्यवाद देता हूं, अब कड़ी से कड़ी जोड़ने का समय आ गया है. सरकार को मजबूती प्रदान करने के लिए कड़ी से कड़ी जोड़ने के लिए वह राहुल गांधी के हाथ मजबूत करने के लिए आप रामपाल शर्मा को विजयी बनाएं.
गहलोत ने किया जनता से वादा
साथ ही सभा को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि, चुनाव के बाद हम चाहेंगे कि जो राष्ट्रीय कृत बैंक है उनके भी 2 लाख तक के कर्ज माफ हो, यह हमने तय किया है. वहीं कांग्रेस के मेनिफेस्टो में मनरेगा के तहत 100 दिन से 150 दिन करने का काम ये भी सरकार बनते ही हमने तय किया है. साथ ही हार्ट, कैंसर, किडनी की दवा भी बिल्कुल निशुल्क और उपचार उपलब्ध करवाया जाए. बेरोजगारी भत्ता की जो हमने ऐलान किया उसकी शुरुआत हो गई है. लघु व सीमांत किसानों को पेंशन की योजना बनाई जा रही है.
वहीं राजस्थान में आवारा पशुओं से पूरे राजस्थान में किसान दुखी है. हम चुनाव के बाद ऐसी स्कीम बनाएंगे जिससे किसानों को राहत मिले यह हमारी पहली प्राथमिकता है. किसानों के लिए अलग बजट पेश करने का हमने इस घोषणा पत्र में लिखा है. जिस प्रकार रेलवे का अलग बजट होता है. उसी प्रकार किसानों का भी अलग बजट तय किया जाए. जिससे किसानों का कल्याण हो सके.
गहलोत के 'पायलट' बने चांदना
वहीं सभा से पहले सीएम गहलोत के खेल मंत्री अशोक चांदना पायलट बनते दिखाई दिए. दरअसल, सीएम गहलोत सवाई माधोपुर की गंगापुर सिटी से कारोई गांव के पास बने अस्थाई हेलीपैड पहुंचे. जहां खेल मंत्री अशोक चांदना, कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल शर्मा, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर और क्षेत्रीय विधायक कैलाश त्रिवेदी ने स्वागत किया. वहां से गहलोत के सारथी अशोक चांदना बने जो उनकी गाड़ी को ड्राइव मंच तक पहुंचाया.