टीम ने वायदा कारोबारी के घर पर छापा मारा. जिसमें टीम ने घर पर संचालित कारोबार के कागजातों की छानबीन कर की. इस कार्रवाई के कारण शहर के अन्य वायदा कारोबारियों हड़कंप मच गया. जिससे कई कारोबारी अपना कारोबार बंद करके भूमिगत हो गए.
शहर में अन्य वायदा कारोबारियों पर भीगिर सकती है गाज
मंगलवार को दोपहर भीलवाड़ा स्थित एक वायदा कारोबारी के यहां सेंट्रल जीएसटी टीम ने पुलिस बल के साथ छापा मारा. टीम ने शास्त्री नगर हाउसिंग बोर्ड स्थित वायदा कारोबारी के आवास पर कार्यवाही करते हुए वहां से कुछ दस्तावेज जब्त किए. टीम हाउसिंग बोर्ड स्थित कारोबारी के मकान के एक भाग में संचालित होने वाले इस ऑफिस में कंप्यूटर का रिकॉर्ड खंगाल रही है. वहीं सेंट्रल जीएसटी इस कार्यवाही से अन्य वायदा कारोबारियों में हड़कंप मच गया.