भीलवाड़ा. क्रिसमस के मौके पर बुधवार को कपड़ा नगरी भीलवाड़ा के चर्च में भी बड़ी संख्या में लोग जुटे. ईसाई समाज ने कैंडल जलाकर प्रार्थना की. शहर के कृषि मंडी स्थित सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में काफी संख्या में प्रभु यीशु के क्रिश्चन समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से प्रार्थना की. सभी ने गले मिलकर एक-दूसरे को बधाई भी दी. क्रिसमस के अवसर पर चर्च में कैंडल जलाई गई और बाइबल भी पढ़ी गई. इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर भी पहुंचे और लोगों को बधाई दी. शहर के विभिन्न चर्चों में भी इसी तरह के विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए.
पढ़ेंः देश में आजादी मांगने वालों को भेजना चाहिए पाकिस्तान: हंसाराम
क्रिश्चियन सेवा समिति के अध्यक्ष गुडविन मसीह ने कहा, कि आज के दिन प्रभु यीशु मसीह का जन्म हुआ था. इस वजह से संपूर्ण क्रिश्चन समाज इस दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाता है. उन्होंने बताया, कि चर्चों और घरों में सजावट और विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने का कार्य क्रिश्चन समाज के परिवारों की तरफ से किया गया.
पढ़ेंः NPR से आंकड़ों के आधार पर अगली योजना बनाएगा आयोग: कालूलाल गुर्जर
इसके साथ ही चर्च में प्रार्थना सभा की समाप्ति के बाद केक काटकर प्रभु यीशु का जन्म दिवस मनाया गया. इसके साथ ही शहर और देश में शांति बनाए रखने की प्रार्थना भी की गई. वहीं दूसरी ओर चर्च में पूजा करने आई क्रिप्टेल मसीह ने कहा, कि 25 दिसंबर का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस दिन हम सब अपने दुख-दर्द भूल कर एक-दूसरे के गले मिलकर उन्हें बधाइयां देते हैं.