ETV Bharat / state

बाहर से छिपकर भीलवाड़ा आ रहे लोगों पर होगा केस दर्ज: कलेक्टर

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर ने बाहर से आए लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कार्रवाई का निर्णय लिया है. कलेक्टर ने कहा कि जो लोग बाहर से छिपकर आ रहे हैं, उन पर केस दर्ज होगा.

covid-19,भीलवाड़ा न्यूज
बाहर से छिपकर भीलवाड़ा आने पर होगा केस दर्ज
author img

By

Published : May 9, 2020, 12:54 PM IST

भीलवाड़ा. कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने को लेकर भीलवाड़ा प्रशासन व चिकित्सा विभाग बखूबी प्रयास कर रहा है, लेकिन लगातार बाहर से आए संदिग्ध लोग पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने कहा कि जो बाहर से छिपकर लोग भीलवाड़ा जिले में आ रहे हैं, उन पर केस दर्ज होगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी. वहीं कलेक्टर ने टीम को मोटिवेट करते हुए कहा कि आप लोगों को संक्रमण रोकने का मौका मिला है, यह हमारा कर्तव्य समझकर काम करना चाहिए.

बाहर से छिपकर भीलवाड़ा आने पर होगा केस दर्ज

प्रदेश में सबसे पहले कोरोना की शुरुआत भीलवाड़ा से हुई और जिले में कोरोना का संक्रमण देखते-देखते बढ़ गया. जिसके बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए, जिससे कोरोना संक्रमण पर रोक लगी. जिला कलेक्टर से ईटीवी भारत ने अधिकारियों को मोटिवेट करने का सवाल किया. जिस पर राजेंद्र भट्ट ने कहा कि पहले जब भीलवाड़ा में कोरोना की शुरुआत हो रही थी, तो पहले 14 दिन के अंदर अगर हम होम क्वॉरेंटाइन नहीं करते तो संक्रमण ज्यादा फैलता और ज्यादा संख्या हो सकती थी. जिसके बाद हमने कर्फ्यू लगाया और कर्मचारी व अधिकारियों के अथक मेहनत के कारण इस पर विराम लगा.

अधिकारियों से कहा-भगवान ने जान बचाने का मौका दिया है

जिसके बाद सभी अधिकारियों को यही कहा कि जीवन काल में ऐसा वक्त कम आता है, जब भगवान लोगों की जान बचाने और संक्रमण रोकने का मौका देते हैं. इसलिए इस समय को विपत्ति नहीं सोचना चाहिए. साथ ही लोगों को बचाने का हमारा कर्तव्य होना चाहिए. जिला कलेक्टर ने आगे कहा कि पहले भीलवाड़ा कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश में चर्चित हो गया था. इसको हटाने के लिए अधिकारी, कर्मचारी और आम जनता ने बहुत सहयोग दिया.

यह भी पढ़ें. COVID-19: बीते 12 घंटों में 57 नए केस आए सामने, कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा पहुंचा 3,636 पर, 103 की हुई मौत

वहीं अब भी हम टेस्टिंग करवा रहे हैं. जिससे इस कोरोना की चेन पर विराम लगा सकें. कलेक्टर ने जिले की जनता से ईटीवी भारत के माध्यम से अपील की. जिसमें उन्होंने कहा कि कोई पॉजिटिव केस आई तो घबराने की आवश्यकता नहीं है. कुछ लोगों की इम्यूनिटी पावर ठीक है, जो वे जल्दी ठीक हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें. कोरोना को खत्म करने में लग सकते है सालों-साल, वैक्सीन ना बनने तक सावधानी ही बचाव : डॉ. राजन नंदा

भट्ट ने बाहर से छिपकर आने वाले लोगों पर कार्रवाई की बात कही है. जिसमें उन्होंने कहा कि जो लोग बाहर से छिपकर आ रहे हैं, उस पर केस दर्ज होगा. बाहर से छिपकर आए हैं, वही पॉजिटिव आ रहे हैं. वर्तमान में बाहर से बिना पास छिपकर आ रहे हैं. उनके खिलाफ हमारी बॉर्डर पर पुलिस और कर्मचारी उनको क्वॉरेंटाइन करवाया गया है. इन लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी. वहीं अगर कोई इमरजेंसी के कारण बाहर से आना चाहता है तो उसका कोविड-19 टेस्ट करवा कर उनको होम आइसोलेशन किया जा रहा है.

भीलवाड़ा. कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने को लेकर भीलवाड़ा प्रशासन व चिकित्सा विभाग बखूबी प्रयास कर रहा है, लेकिन लगातार बाहर से आए संदिग्ध लोग पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने कहा कि जो बाहर से छिपकर लोग भीलवाड़ा जिले में आ रहे हैं, उन पर केस दर्ज होगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी. वहीं कलेक्टर ने टीम को मोटिवेट करते हुए कहा कि आप लोगों को संक्रमण रोकने का मौका मिला है, यह हमारा कर्तव्य समझकर काम करना चाहिए.

बाहर से छिपकर भीलवाड़ा आने पर होगा केस दर्ज

प्रदेश में सबसे पहले कोरोना की शुरुआत भीलवाड़ा से हुई और जिले में कोरोना का संक्रमण देखते-देखते बढ़ गया. जिसके बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए, जिससे कोरोना संक्रमण पर रोक लगी. जिला कलेक्टर से ईटीवी भारत ने अधिकारियों को मोटिवेट करने का सवाल किया. जिस पर राजेंद्र भट्ट ने कहा कि पहले जब भीलवाड़ा में कोरोना की शुरुआत हो रही थी, तो पहले 14 दिन के अंदर अगर हम होम क्वॉरेंटाइन नहीं करते तो संक्रमण ज्यादा फैलता और ज्यादा संख्या हो सकती थी. जिसके बाद हमने कर्फ्यू लगाया और कर्मचारी व अधिकारियों के अथक मेहनत के कारण इस पर विराम लगा.

अधिकारियों से कहा-भगवान ने जान बचाने का मौका दिया है

जिसके बाद सभी अधिकारियों को यही कहा कि जीवन काल में ऐसा वक्त कम आता है, जब भगवान लोगों की जान बचाने और संक्रमण रोकने का मौका देते हैं. इसलिए इस समय को विपत्ति नहीं सोचना चाहिए. साथ ही लोगों को बचाने का हमारा कर्तव्य होना चाहिए. जिला कलेक्टर ने आगे कहा कि पहले भीलवाड़ा कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश में चर्चित हो गया था. इसको हटाने के लिए अधिकारी, कर्मचारी और आम जनता ने बहुत सहयोग दिया.

यह भी पढ़ें. COVID-19: बीते 12 घंटों में 57 नए केस आए सामने, कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा पहुंचा 3,636 पर, 103 की हुई मौत

वहीं अब भी हम टेस्टिंग करवा रहे हैं. जिससे इस कोरोना की चेन पर विराम लगा सकें. कलेक्टर ने जिले की जनता से ईटीवी भारत के माध्यम से अपील की. जिसमें उन्होंने कहा कि कोई पॉजिटिव केस आई तो घबराने की आवश्यकता नहीं है. कुछ लोगों की इम्यूनिटी पावर ठीक है, जो वे जल्दी ठीक हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें. कोरोना को खत्म करने में लग सकते है सालों-साल, वैक्सीन ना बनने तक सावधानी ही बचाव : डॉ. राजन नंदा

भट्ट ने बाहर से छिपकर आने वाले लोगों पर कार्रवाई की बात कही है. जिसमें उन्होंने कहा कि जो लोग बाहर से छिपकर आ रहे हैं, उस पर केस दर्ज होगा. बाहर से छिपकर आए हैं, वही पॉजिटिव आ रहे हैं. वर्तमान में बाहर से बिना पास छिपकर आ रहे हैं. उनके खिलाफ हमारी बॉर्डर पर पुलिस और कर्मचारी उनको क्वॉरेंटाइन करवाया गया है. इन लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी. वहीं अगर कोई इमरजेंसी के कारण बाहर से आना चाहता है तो उसका कोविड-19 टेस्ट करवा कर उनको होम आइसोलेशन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.