जोधपुर : शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि पूरे पश्चिमी राजस्थान में किसान बिजली को लेकर परेशान हैं. बिजली का संकट हैं. किसान त्राहिमाम कर रहे हैं. सरकार ने 6 घंटे तक बिजली देने का वादा किया था, लेकिन चार घंटे बमुश्किल बिजली मिल रही है. अभी रबी की बुवाई चल रही है. सरकार को तय करना होगा कि किसानों को बिजली उनकी मांग के अनुसार मिले.
गुरुवार को जोधपुर आए भाटी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि किसानों की बात सुनने के बाद वो खुद कई जीएसएस पर गए, जहां कई अनियमितताएं पाई गईं. बाड़मेर में डिस्कॉम चीफ से मिला, उनको कहा कि किसानों को पूरी बिजली देना सुनिश्चत करें. नहीं तो उनके कार्यालय पर धरना देना पड़ेगा. भाटी ने अपने खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे को लेकर कहा कि जनता के लिए ऐसे कई मुकदमे वह झेलने को तैयार हैं.
बाड़मेर डस्टबिन नहीं है : सरकार में किसी कर्मचारी को सजा देने के लिए निलंबन या एपीओ कर बाड़मेर भेज देने के सवाल पर भाटी ने कहा कि बाड़मेर कोई डस्टबिन नहीं है. आज राजस्थान में सर्वाधिक रेवेन्यू देने वाला जिला है. इस जिले की ऐसी पहचान और साख बनाना उचित नहीं है. बाड़मेर जिले में औरण बचाओ को लेकर चल रहे धरने पर शिव विधायक ने कहा कि औरण हमारी सामाजिक ओर सांस्कृति पहचान है. इसे बचाने के लिए धरना चल रहा है. जब तक कोई बात लिखित में नहीं होगी, धरना चलता रहेगा. अब प्रशासन भी इस बात को समझ चुका है, उम्मीद है जल्द इसका समाधान निकलेगा.