भीलवाड़ा. माण्डल थाना क्षेत्र के माण्डल-करेड़ा मार्ग पर भगवानपुर चौराहे के पास एक निजी स्लीपर बस ने स्कूटी सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. माण्डल थाना प्रभारी लक्ष्मण राम बिश्नोई ने बताया कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. स्कूटी को टक्कर मारने के बाद बस भी असंतुलित होकर पलट गई. बस में सवार लगभग एक दर्जन यात्री घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. दोनों मृतक के शव को माण्डल उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी मे रखवाया गया है.
थाना प्रभारी लक्ष्मण राम बिश्नोई ने बताया कि आसींद से एक निजी ट्रैवल्स बस अहमदाबाद के लिए शाम को रवाना हुई थी. बस ने करेड़ा-माण्डल मार्ग पर भगवानपुर चौराहे के पास स्कूटी सवार दो युवकों को चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में स्कूटी सवार दोनों युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर के बाद बस भी असंतुलित होकर नीचे खाई में गिर गई.
बस में सवार यात्री हुए घायल : थाना प्रभारी ने बताया कि बस पलटने के कारण स्लीपर कोच में सवार लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए, जिनको भीलवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया है. दोनों मृतक के शव को माण्डल उप जिला चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवा दिया है. दुर्घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में भीड़ भी जमा हो गई, सड़क पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. पुलिस ने बस को क्रेन के माध्यम से सीधा करवाकर यातायात सुचारू करवाया.
भाजपा विधायक पहुंचे अस्पताल : थाना प्रभारी ने बताया कि स्कूटी सवार दोनों युवकों की पहचान शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के बनेड़ा कस्बे के राजू प्रजापत व शशि डाकोत के रूप मे हुई है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही माण्डल से भाजपा विधायक उदयलाल भड़ाना भी मौके पर पहुंचे और घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर करवाया.