ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: कांग्रेस सरकार की नीतियों के विरोध में गंगापुर में भाजयुमो का प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 9, 2021, 3:57 PM IST

भीलवाड़ा के गंगापुर में भाजयुमो ने गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार से मांग की कि किसानों का कर्जा माफ, समय पर बिजली देने के साथ ही प्रदेश में बढ़ रही मंहगाई को कम किया जाए.

भीलवाड़ा न्यूज, BJYM protested in Gangapur
भाजयुमो का गहलोत सरकार के खिलाफ गंगापुर में प्रदर्शन

भीलवाड़ा. जिले के गांगापुर कस्बे में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर जमकर नारेबाजी की. साथ ही प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार से मांग की कि वो महंगाई कम करें.

भाजयुमो का गहलोत सरकार के खिलाफ गंगापुर में प्रदर्शन

भाजयुमो गंगापुर के अध्‍यक्ष लखन माली ने कहा कि प्रदेश नेतृत्‍व के निर्देश पर हल्‍ला बोल कार्यक्रम के तहत यहां पर भी विरोध-प्रदर्शन किया गया है. राजस्थान सरकार से बेरोजगारी भत्ता, बढ़ती बिजली की दरों, किसान विरोधी नीतियों, बिगड़ती कानून व्यवस्था, बजट के नाम पर अशोक गहलोत ने सिर्फ जादू दिखाने का काम किया है. कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि किसानों का कर्जा माफ, समय पर बिजली देने के साथ ही प्रदेश में बढ़ रही मंहगाई को कम किया जाए.

यह भी पढ़ें. दो साल बाद पाकिस्तानी दुल्हनों का हुआ वाघा बॉर्डर से 'गृह प्रवेश', जैसलमेर-बाड़मेर के दूल्हों ने जताई खुशी

वहीं भीलवाड़ा के जिला कारागृह में मंगलवार को राज्‍य सरकार की ओर से मांगे नहीं माने जाने के विरोध में कारागृह के मेस कर्मियों ने हड़ताल शुरू कर दी है. इस दौरान उन्‍होंने मेस पर ताले लगाकर बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही चेतावनी दी कि यदि सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी.

भीलवाड़ा. जिले के गांगापुर कस्बे में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर जमकर नारेबाजी की. साथ ही प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार से मांग की कि वो महंगाई कम करें.

भाजयुमो का गहलोत सरकार के खिलाफ गंगापुर में प्रदर्शन

भाजयुमो गंगापुर के अध्‍यक्ष लखन माली ने कहा कि प्रदेश नेतृत्‍व के निर्देश पर हल्‍ला बोल कार्यक्रम के तहत यहां पर भी विरोध-प्रदर्शन किया गया है. राजस्थान सरकार से बेरोजगारी भत्ता, बढ़ती बिजली की दरों, किसान विरोधी नीतियों, बिगड़ती कानून व्यवस्था, बजट के नाम पर अशोक गहलोत ने सिर्फ जादू दिखाने का काम किया है. कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि किसानों का कर्जा माफ, समय पर बिजली देने के साथ ही प्रदेश में बढ़ रही मंहगाई को कम किया जाए.

यह भी पढ़ें. दो साल बाद पाकिस्तानी दुल्हनों का हुआ वाघा बॉर्डर से 'गृह प्रवेश', जैसलमेर-बाड़मेर के दूल्हों ने जताई खुशी

वहीं भीलवाड़ा के जिला कारागृह में मंगलवार को राज्‍य सरकार की ओर से मांगे नहीं माने जाने के विरोध में कारागृह के मेस कर्मियों ने हड़ताल शुरू कर दी है. इस दौरान उन्‍होंने मेस पर ताले लगाकर बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही चेतावनी दी कि यदि सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.