भीलवाड़ा. जिले के जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर बाजेपी पदाधिकारियों ने आसींद विधानसभा चुनाव प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा पर गुलाबपुरा नगर पालिका पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा को ज्ञापन सौंपकर मामले में प्रकरण दर्ज करने की मांग की है.
साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि यदि मामला दर्ज नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में भाजपा की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा. गुलाबपुरा नगर पालिका पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर ने कहना है कि लगातार नगर पालिका क्षेत्र में विकास के कार्य किए गए हैं. ऐसे में कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा आए दिन उन पर झूठे आरोप लगा रहे हैं. जिसकी कई बार जांच भी हो चुकी है और आरोप झूठे पाए गए हैं.
पढ़ें: पदस्थापन में एकल महिला को वरीयता नहीं देने पर राजस्थान HC ने मांगा जवाब
साथ ही उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर को सार्वजनिक कार्य में मेवाड़ा ने उन्हें गांव छुड़वाने की धमकी देते हुए वीडियो वायरल किया. वहीं, दूसरी तरफ आसींद विधायक जबर सिंह सांखला ने कहा कि मनीष मेवाड़ा ने मुझ पर भी आरोप लगाया है कि उन्होंने दो प्लॉट मुझे भी दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मेवाड़ा इस आरोप को साबित करें.