भीलवाड़ा. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 परिणाम के बाद अब भाजपा के कुछ चुने हुए विधायक वसुंधरा राजे को सीएम देखना चाहते हैं. आसींद से भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला ने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बनें. हालांकि आलाकमान जो फैसला करेगा, उस के साथ रहूंगा.
भीलवाड़ा जिले की 7 सीटों में से 6 पर भाजपा व एक पर निर्दलीय विजयी हुए हैं. जहां भीलवाड़ा शहर में संघनिष्ट निर्दलीय अशोक कोठारी विजयी हुए हैं और भाजपा के प्रत्याशी विट्ठल शंकर अवस्थी तीसरे स्थान पर रहे हैं. वहीं जिले के मांडलगढ़ से भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल, जहाजपुर से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा, शाहपुरा से लालाराम बैरवा, आसींद से भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला, माण्डल से भाजपा विधायक उदयलाल भडाणा, सहाड़ा से भाजपा विधायक लादू लाल पितलिया विजयी हुए हैं.
पढ़ें: BJP CM Face : राजस्थान में हलचल तेज, जयपुर में मुलाकातों का सिलसिला जारी
आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला ने कहा कि मैं वसुंधरा को प्रदेश की मुख्यमंत्री देखना चाहता हूं. वहीं मांडलगढ़ विधायक गोपाल खण्डेलवाल अब आलाकमान के साथ हैं. वहीं जहाजपुर विधायक गोपीचन्द मीणा वसुंधरा का नाम ले रहे हैं और जयपुर में वसुंधरा से मुलाकात की है. वहीं शाहपुरा से विधायक लालाराम बैरवा, माण्डल से विधायक उदयलाल भढ़ाणा व सहाड़ा से विधायक लादू लाल पितलिया का कहना है कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व जिसको भी मुख्यमंत्री नियुक्त करेगा उनके साथ हम हैं. भीलवाड़ा शहर से निर्दलीय विजय हुए अशोक कोठारी ने कहा कि मैं भाजपा को ही अपना समर्थन दूंगा.
14993 मतदाताओं को एक भी प्रत्याशी नहीं भाया: विधानसभा चुनाव में भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले में 14993 मतदाताओं ने नोटों का इस्तेमाल किया. यानी इनको चुनाव मैदान में उतरा एक भी प्रत्याशी पसंद नहीं आया. मांडलगढ़ विधानसभा में सर्वाधिक 3000 व भीलवाड़ा में सबसे कम 1297 ने नोटों का बटन दबाया है.
सांसद व सभापति के बूथ से भी पिछड़ी भाजपा: विधानसभा चुनाव में भाजपा से जुड़े कई जनप्रतिनिधि अपने बूथ पर पार्टी को बढ़त नहीं दिला सके. भीलवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी विट्ठल शंकर अवस्थी ने आसींद के बूथ संख्या 117 में मतदान किया. जहां से भी भाजपा पिछड़ी, वहां भाजपा से कांग्रेस 15 वोटों से आगे रही. वहीं भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया अपनी बूथ संख्या 200 से भी बढ़त नहीं दिला पाए. वहीं नगर परिषद सभापति राकेश पाठक भी बढ़त नहीं दिल पाये.
भीलवाड़ा सहित नवगठित शाहपुरा जिले में कांग्रेस का हुआ सफाया: भीलवाड़ा जिले में 7 विधानसभा क्षेत्र है. भीलवाड़ा जिले में 5 व शाहपुरा जिले में दो विधानसभा क्षेत्र हैं. यहां सभी जगह भाजपा ने परचम लहराया है, भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में कांग्रेस का सफाया हुआ है.