भीलवाड़ा. विश्व व्यापी कोरोना महामारी की दूसरी लहर में अब भाजपा प्रदेश संगठन के आह्वान पर जिला संगठन भी धरातल पर लोगों की सेवा के रूप में जुट गया है. जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर भीलवाड़ा जिला भाजपा अध्यक्ष लादूलाल तेली ने शहर में फ्रंटलाइन कोरोना वारियर को फाइव लेयर मास्क एवं सेनीटाइजर वितरण कर रहे हैं.
भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने कहा कि भाजपा प्रदेश संगठन सेवा ही सरोकार और सेवा ही समर्पण के तहत कोरोना की दुसरी लहर में जनमानस की सेवा में जुट गया है. जहां आज हमने शहर में यातायात पुलिसकर्मी, आमजन, वरिष्ठ नागरिक सहित फ्रंटलाइन कोरोना वारियर को 5 लेयर मास्क व सेनीटाइजर वितरण किए हैं.
पढ़ें- भीलवाड़ा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने शुरू की कोरोना हेल्पलाइन
साथ ही में आमजन से अपील करता हूं कि कोरोना के दुसरी लहर में गाइडलाइन की पालना करें और खुद सुरक्षित रह कर अपने परिवार को सुरक्षित रखें. यह सेवा का काम भीलवाड़ा शहर में अनवरत जारी रहेगा साथ ही जिला संगठन की ओर से जिले के गांव -गांव, ढाणी- ढाणी में भाजपा कार्यकर्ता कोरोना महामारी को देखते हुए सेवा कार्य में जुट गए हैं.