भीलवाड़ा. जिले के सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक जिला भाजपा संगठन प्रभारी दिनेश भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस बैठक में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए आवश्यक जिम्मेदारिया दी. बता दें कि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक कैलाश त्रिवेदी का 2 महीने पूर्व कोरोना से निधन हो गया था. इसके बाद यहां निर्वाचन आयोग के नियमानुसार 6 माह में विधानसभा उपचुनाव प्रस्तावित है.
पढ़े. आंदोलन का 24वां दिन : कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी
जिसको लेकर अभी से दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव की रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. भाजपा जिला प्रभारी दिनेश भट्ट और जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली क्षेत्र के मतदाताओं से नब्ज टटोलना शुरु कर दिए हैं . इस दौरान भाजपा जिला प्रभारी ने सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के तमाम मंडल अध्यक्षों और बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बैठक के दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह पंचायत राज चुनाव में भाजपा ने ग्रामीण क्षेत्र में अपना जीत का परचम लहराया है उसी तरह अब विधानसभा उपचुनाव यहां आयोजित होने वाले हैं.
यह भी पढ़े. जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान जारी
जिसमें हम सभी को पार्टी की रीति नीति के अनुसार कंधे से कंधा मिलाकर एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरना है. जिससे यहां स्वर्गीय कैलाश त्रिवेदी के निधन के बाद वापस कांग्रेस के बजाय भाजपा का परचम लहरा सके. वही कांग्रेस पार्टी ने भी उपचुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से गुरुवार को पूर्व विधायक स्वर्गीय कैलाश त्रिवेदी के बेटे ने मुलाकात की थी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सहाडा विधानसभा क्षेत्र में गुप्त सर्वे भी करवाया जा रहा है. भाजपा की बैठक में जिला प्रभारी दिनेश भट्ट ,जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, पूर्व मंत्री रतनलाल जाट ,पूर्व विधायक डॉक्टर बालूराम चौधरी ,पूर्व विधायक प्रत्याशी रूपलाल जाट के साथ ही तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.