भीलवाड़ा. जिले में चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने एक निजी बस पर छापा मार कर बस की तलाशी ली. जहां इस दौरान बस में से मावा सहित कई मिलावटी उत्पादों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब्त कर के उनके सैंपल को जांच के लिए अजमेर भेजवाया. साथ ही कार्रवाई के दौरान टीम ने मिलावटी मिल्क केक को तुरंत नष्ट करवा दिया. वहीं, विभाग की इस कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक खान ने कहा कि सोमवार सुबह सर्किट हाउस के निकट स्थित ट्रेवल्स कार्यालयों के बाहर बसों की जांच की जा रही थी. जहां इस दौरान एक ट्रेवल्स की बस में मावा सहित अन्य मिठाईयों के पैकेट कट्टे में पडे़ मिले. वहीं, जब बॉक्स की जांच की गई तो उसमें 24 पैकेट में 160 किलों मावा करीब 72 किलों मिल्क केक, 4 बॉक्स में 80 किलो रसगुल्ले, 2 बॉक्स में 40 किलों केसर रखी थी.
पढ़ेंः सियासी रण : निकाय चुनाव से पहले 2 उप चुनाव सेमीफाइनल की भूमिका अदा करेंगे
बता दें कि जांच के दौरान मिल्क केक खराब पाए जाने पर उसे तुरंत नष्ट करवा दिया गया. साथ ही मावा, केसर और रसगुल्लों के सैंपल जांच के लिए एकत्रित किए गए. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने करेड़ा से माल लेने वालों को बुलाया है. जिसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.