ETV Bharat / state

Big Action by Bhilwara Police : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1600 लीटर वॉश और 12 भट्टियां नष्ट - etv bharat rajasthan news

भीलवाड़ा जिले की पुलिस ने आसींद क्षेत्र की अरावली की पहाड़ियों में कार्रवाई कर 1600 लीटर वॉश और हथकड़ शराब बनाने की 12 भट्टियों को नष्ट किया है.

Big Action by Bhilwara Police
अवैध हथकड़ शराब के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 12, 2023, 8:17 PM IST

भीलवाड़ा. अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस सख्त हो चुकी है. इस दौरान जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इस कड़ी में जिले की आसींद पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए 1600 लीटर वॉश को नष्ट कर हथकड़ शराब बनाने की 12 भट्टियों को भी ध्वस्त किया है.

आसींद पुलिस उप अधीक्षक योगेश शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के चैनपुरा ग्राम पंचायत के रूणारेल गांव के पास स्थित अरावली के जंगल में अवैध हथकड़ शराब निर्माण की सूचना मिली थी. सूचना पर आसींद थाना अधिकारी फूलचंद के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां 12 शराब की भट्टियां पाई गई. पुलिस ने भट्टियों को ध्वस्त कर मौके से 1600 लीटर वॉस को भी नष्ट किया है. अचानक हुई कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया.

पढ़ें : Rajasthan Crime News : चुनाव में अवैध शराब, हथियार और मादक पदार्थ की तस्करी पर खाकी की नजर, यह है खास प्लान

चुनाव के मध्य नजर बनाई गई विशेष टीमें : प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर आशीष मोदी के निर्देश पर जिले में अवैध गतिविधियों पर रोकथाम को लेकर विशेष टीमों का गठन किया है. जिले के पुलिस स्टेशनों में लंबित मामलों में भी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही अवैध मामलों पर भी छापेमारी की कार्रवाई जारी है. पुलिस ने बताया कि अंदेशा है कि अवैध शराब प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए वितरण की जा सकती है. ऐसे में इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

भीलवाड़ा. अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस सख्त हो चुकी है. इस दौरान जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इस कड़ी में जिले की आसींद पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए 1600 लीटर वॉश को नष्ट कर हथकड़ शराब बनाने की 12 भट्टियों को भी ध्वस्त किया है.

आसींद पुलिस उप अधीक्षक योगेश शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के चैनपुरा ग्राम पंचायत के रूणारेल गांव के पास स्थित अरावली के जंगल में अवैध हथकड़ शराब निर्माण की सूचना मिली थी. सूचना पर आसींद थाना अधिकारी फूलचंद के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां 12 शराब की भट्टियां पाई गई. पुलिस ने भट्टियों को ध्वस्त कर मौके से 1600 लीटर वॉस को भी नष्ट किया है. अचानक हुई कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया.

पढ़ें : Rajasthan Crime News : चुनाव में अवैध शराब, हथियार और मादक पदार्थ की तस्करी पर खाकी की नजर, यह है खास प्लान

चुनाव के मध्य नजर बनाई गई विशेष टीमें : प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर आशीष मोदी के निर्देश पर जिले में अवैध गतिविधियों पर रोकथाम को लेकर विशेष टीमों का गठन किया है. जिले के पुलिस स्टेशनों में लंबित मामलों में भी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही अवैध मामलों पर भी छापेमारी की कार्रवाई जारी है. पुलिस ने बताया कि अंदेशा है कि अवैध शराब प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए वितरण की जा सकती है. ऐसे में इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.