ETV Bharat / state

बेवजह बाजार में घूमने वालों पर भीलवाड़ा में सख्ती, नाके पर खुद मौजूद होके एसपी शर्मा कर रहे हैं मॉनिटरिंग - राजस्थान न्यूज

भीलवाड़ा पुलिस लॉकडाउन में बेवजह घूमने पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है. सोमवार को एसपी विकास शर्मा ने खुद नाकेबंदी की मॉनिटरिंग की. वहीं अब तक 1 हजार 900 लोगों को बेवजह घूमने पर क्वॉरेंटाइन किया गया है.

Strict action in Bhilwara who roaming aimlessly, Bhilwara news
भीलवाड़ा में लॉकडाउन में बेवजह घूमने पर सख्ती
author img

By

Published : May 18, 2021, 2:19 PM IST

भीलवाड़ा. पुलिस कप्तान एसपी विकास शर्मा बेवजह घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए एक्शन मोड में आ गए हैं. विकास शर्मा ने मंगलवार को रोडवेज बस स्टैंड चौराहे पर पुलिस अधिकारियों के साथ नाकाबंदी लगाई. पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा खुद इन नाकेबंदी की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जिसके तहत बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की गई.

भीलवाड़ा में लॉकडाउन में बेवजह घूमने पर सख्ती

भीलवाड़ा में सड़क पर बैरिकेडिंग भी लगवाई और आने जाने वाले से रोका टोकी और बेवजह घूम रहे लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया. कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा सुभाष नगर थाना प्रभारी पुष्पा कांसोटिया मौजूद रही. ईटीवी से खास बातचीत करते हुए एसपी शर्मा ने कहा कि बेवजह घूम रहे लोगों पर लगाम लगाने के लिए हमने शहर में कई जगहों पर बैरिकेडिंग को बढ़ाया है. इसके साथ ही शहर में सख्त नाकाबंदी के भी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

1 हजार 900 लोगों को क्वॉरेंटाइन

नाकेबंदी पर पुलिस का जवान अल्पसुबह से ही तैनात हो जाता है और आने जाने वाले लोगों से पूछताछ करता है. यदि कोई व्यक्ति संतुष्ट जनक जवाब नहीं देता है तो कार्रवाई को अंजाम दिया जाता है. हमने मौके पर एक पुलिस गाड़ी को भी तैयार किया है, जहां से लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भेजा जाता है. अब तक हमने 1 हजार 900 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है.

यह भी पढ़ें. राजीव गांधी की पुण्यतिथि के दिन कांग्रेस विधायक चाह कर भी नहीं कर पाएंगे एंबुलेंस देने का काम, जानिये क्यों

इसी के साथ ही इस महामारी से हमारे जवान भी अछूते नहीं है. इस दौरान हमारे पुलिस के 180 पुलिस के जवान संक्रमित हो चुके हैं. ऐसे में इस साल हमने एक जवान को भी खोया है और पिछले साल हमने हमारे 2 जवान को खोया था. इसको लेकर पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

भीलवाड़ा. पुलिस कप्तान एसपी विकास शर्मा बेवजह घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए एक्शन मोड में आ गए हैं. विकास शर्मा ने मंगलवार को रोडवेज बस स्टैंड चौराहे पर पुलिस अधिकारियों के साथ नाकाबंदी लगाई. पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा खुद इन नाकेबंदी की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जिसके तहत बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की गई.

भीलवाड़ा में लॉकडाउन में बेवजह घूमने पर सख्ती

भीलवाड़ा में सड़क पर बैरिकेडिंग भी लगवाई और आने जाने वाले से रोका टोकी और बेवजह घूम रहे लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया. कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा सुभाष नगर थाना प्रभारी पुष्पा कांसोटिया मौजूद रही. ईटीवी से खास बातचीत करते हुए एसपी शर्मा ने कहा कि बेवजह घूम रहे लोगों पर लगाम लगाने के लिए हमने शहर में कई जगहों पर बैरिकेडिंग को बढ़ाया है. इसके साथ ही शहर में सख्त नाकाबंदी के भी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

1 हजार 900 लोगों को क्वॉरेंटाइन

नाकेबंदी पर पुलिस का जवान अल्पसुबह से ही तैनात हो जाता है और आने जाने वाले लोगों से पूछताछ करता है. यदि कोई व्यक्ति संतुष्ट जनक जवाब नहीं देता है तो कार्रवाई को अंजाम दिया जाता है. हमने मौके पर एक पुलिस गाड़ी को भी तैयार किया है, जहां से लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भेजा जाता है. अब तक हमने 1 हजार 900 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है.

यह भी पढ़ें. राजीव गांधी की पुण्यतिथि के दिन कांग्रेस विधायक चाह कर भी नहीं कर पाएंगे एंबुलेंस देने का काम, जानिये क्यों

इसी के साथ ही इस महामारी से हमारे जवान भी अछूते नहीं है. इस दौरान हमारे पुलिस के 180 पुलिस के जवान संक्रमित हो चुके हैं. ऐसे में इस साल हमने एक जवान को भी खोया है और पिछले साल हमने हमारे 2 जवान को खोया था. इसको लेकर पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.