भीलवाड़ा. पुलिस की साइबर सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बिच्छु गैंग के 25-25 हजार रुपए के दो बदमाश और 15 हजार रुपए के एक इनामी बदमाश सहित चार को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों से पुलिस ने दो लोडेड पिस्टल व चाकू भी बरामद किया है.
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 31 दिसंबर की शाम को भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के रुपाहेली भट्टा चौराहे पर एक ज्वैलर की दुकान के मालिक विनोद, रवि और महेंद्र अपनी दुकान से घर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में दो मोटरसाइकिलों पर 4 से 5 नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर व्यापारियों पर हमला किया था और आभूषणों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए थे. इस मामले में गुलाबपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने 25-25 हजार रुपए के दो और 15 हजार रुपए के एक इनामी बदमाश समेत एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें-भीलवाड़ा में सर्राफा करोबारी से लूट के मामले में बिच्छू गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार
लूट के लिए बनाई बिच्छू गैंग : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुख्यात लुटेरों ने बिच्छू गैंग के नाम से एक गैंग बना रखी थी, जो ब्यावर ,अजमेर व राजसमंद जिले सहित कई जिलों में वारदात को अंजाम देते थे. इनको पकड़ने के लिए पिछले 10 दिन से भीलवाड़ा साइबर पुलिस और गुलाबपुरा पुलिस की टीम पीछा कर रही थी. एसपी ने बताया कि गैंग वारदात को अंजाम देने के बाद एक ट्रक में छिपकर फरारी काट रहे थे. पुलिस टीम ने 2000 किलोमीटर तक ट्रक की ट्रैकिंग करते हुए पीछा किया और नाकाबंदी के दौरान गुलाबपुरा से इन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. बदमाशों के पास से दो लोडेड पिस्टल और एक चाकू मिला है, पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है.