भीलवाड़ा. जिले की रायला थाना पुलिस ने लग्जरी मिनी बस से 3 किलो अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. अफीम की अनुमानित कीमत 4.5 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपियों प्रारंभिक तौर कबूला है कि वे अफीम मध्य प्रदेश से पंजाब लेकर जा रहे थे.
दरअसल, भीलवाड़ा-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायला थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मिनी बस को रूकवाया. चालक ने भागने की कोशिश की जिस पर पुलिस ने मौके पर चालक व परिचालक को दबोच लिया. बस में पुलिस को 3 किलो अफीम मिली जिस पर पुलिस ने तुरंत बस के परिचालक और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार चालक पंजाब के होशियारपुर जिले का निवासी दलजीत सिंह है जो अफीम को मध्य प्रदेश से पंजाब लेकर जा रहे थे. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर गहनता से पूछताछ शुरू कर दी.