भीलवाड़ा. महिला एवं बाल विकास विभाग और खुशी परियोजना की ओर से चलाए जा रहे पोषण माह के तहत राष्ट्रीय पोषण मेले में मंगलवार को आज भीलवाड़ा में आयोजित किया गया. जिसमें सूवाना गांव में गर्भवती महिलाओं , बालिकाओं और नव युवतियों को पोषक खाने की जानकारी दी गई.
इस मौके पर जिसमें आंगनवाड़ी महिलाओं ने पोषक प्रदार्थों और व्यंजनों की एक प्रदर्शनी भी लगाई.वहीं इस दौरान आंगनवाड़ी कर्मियों ने पोशाक खाना भी बनाया और वहां पर मौजूद गर्भवती महिलाओं और किशोरियों को खिलाया गया.महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी सुहाना राजेश शर्मा ने कहा कि पोषण माह के तहत सुवाणा में हमने राष्ट्रीय पोषण मेले का आयोजन किया.
पढ़ेंः 2017 में बने यूनिफाइड बिल्डिंग बायलॉज में फिलहाल नहीं होगा कोई बदलाव - यूडीएच मंत्री
जिसमें कारोई , गुरला और हमीरगढ़ की आंगनवाड़ी कर्मियों के साथ ही ग्रामीण महिलाएं भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में एनिमिया प्रबंधन , डायरिया प्रबंधन , स्वच्छता और 1 हजार दिनों तक नवजात बालक के पोषण संबंधी जानकारियां महिलाओं और किशोरियों को दी है इसके साथ ही पोषण से संबंधित सामग्री की एक प्रदर्शनी भी लगाई है. जिससे कि महिलाओं को जानकारी मिल सके की वह किन -किन वस्तु का उपयोग कर सकती है.
आंगनवाड़ी कर्मी मधु ओझा ने कहा कि पोषहार मेले में हमने कई तरह के व्यंजन बनाए हैं जो महिलाओं के लिए अति पोषक है. वहीं नवविवाहिता शिवांगी टेलर ने कहा कि हमें पोषहार के तहत आंगनवाड़ी से पोषक आटे का एक थैला दिया जाता है जिसका सेवन करने से हमारे शरीर को ताकत मिलती है.