ETV Bharat / state

भीलवाड़ाः पोषण माह के तहत पोषक मेले का आयोजन - information on nutritious food

भीलवाड़ा में महिला एवं बाल विकास विभाग और खुशी परियोजना की ओर पोषण माह के तहत राष्ट्रीय पोषण मेले में मंगलवार को आज भीलवाड़ा में आयोजित किया गया. जिसमें महिलाओं को पोषक खाने की जानकारी दी गई.

,Organizing National Nutrition Fai
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 5:49 PM IST

भीलवाड़ा. महिला एवं बाल विकास विभाग और खुशी परियोजना की ओर से चलाए जा रहे पोषण माह के तहत राष्ट्रीय पोषण मेले में मंगलवार को आज भीलवाड़ा में आयोजित किया गया. जिसमें सूवाना गांव में गर्भवती महिलाओं , बालिकाओं और नव युवतियों को पोषक खाने की जानकारी दी गई.

पोषण माह के तहत पोषक मेले का आयोजन

इस मौके पर जिसमें आंगनवाड़ी महिलाओं ने पोषक प्रदार्थों और व्यंजनों की एक प्रदर्शनी भी लगाई.वहीं इस दौरान आंगनवाड़ी कर्मियों ने पोशाक खाना भी बनाया और वहां पर मौजूद गर्भवती महिलाओं और किशोरियों को खिलाया गया.महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी सुहाना राजेश शर्मा ने कहा कि पोषण माह के तहत सुवाणा में हमने राष्ट्रीय पोषण मेले का आयोजन किया.

पढ़ेंः 2017 में बने यूनिफाइड बिल्डिंग बायलॉज में फिलहाल नहीं होगा कोई बदलाव - यूडीएच मंत्री

जिसमें कारोई , गुरला और हमीरगढ़ की आंगनवाड़ी कर्मियों के साथ ही ग्रामीण महिलाएं भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में एनिमिया प्रबंधन , डायरिया प्रबंधन , स्वच्छता और 1 हजार दिनों तक नवजात बालक के पोषण संबंधी जानकारियां महिलाओं और किशोरियों को दी है इसके साथ ही पोषण से संबंधित सामग्री की एक प्रदर्शनी भी लगाई है. जिससे कि महिलाओं को जानकारी मिल सके की वह किन -किन वस्तु का उपयोग कर सकती है.

आंगनवाड़ी कर्मी मधु ओझा ने कहा कि पोषहार मेले में हमने कई तरह के व्यंजन बनाए हैं जो महिलाओं के लिए अति पोषक है. वहीं नवविवाहिता शिवांगी टेलर ने कहा कि हमें पोषहार के तहत आंगनवाड़ी से पोषक आटे का एक थैला दिया जाता है जिसका सेवन करने से हमारे शरीर को ताकत मिलती है.

भीलवाड़ा. महिला एवं बाल विकास विभाग और खुशी परियोजना की ओर से चलाए जा रहे पोषण माह के तहत राष्ट्रीय पोषण मेले में मंगलवार को आज भीलवाड़ा में आयोजित किया गया. जिसमें सूवाना गांव में गर्भवती महिलाओं , बालिकाओं और नव युवतियों को पोषक खाने की जानकारी दी गई.

पोषण माह के तहत पोषक मेले का आयोजन

इस मौके पर जिसमें आंगनवाड़ी महिलाओं ने पोषक प्रदार्थों और व्यंजनों की एक प्रदर्शनी भी लगाई.वहीं इस दौरान आंगनवाड़ी कर्मियों ने पोशाक खाना भी बनाया और वहां पर मौजूद गर्भवती महिलाओं और किशोरियों को खिलाया गया.महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी सुहाना राजेश शर्मा ने कहा कि पोषण माह के तहत सुवाणा में हमने राष्ट्रीय पोषण मेले का आयोजन किया.

पढ़ेंः 2017 में बने यूनिफाइड बिल्डिंग बायलॉज में फिलहाल नहीं होगा कोई बदलाव - यूडीएच मंत्री

जिसमें कारोई , गुरला और हमीरगढ़ की आंगनवाड़ी कर्मियों के साथ ही ग्रामीण महिलाएं भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में एनिमिया प्रबंधन , डायरिया प्रबंधन , स्वच्छता और 1 हजार दिनों तक नवजात बालक के पोषण संबंधी जानकारियां महिलाओं और किशोरियों को दी है इसके साथ ही पोषण से संबंधित सामग्री की एक प्रदर्शनी भी लगाई है. जिससे कि महिलाओं को जानकारी मिल सके की वह किन -किन वस्तु का उपयोग कर सकती है.

आंगनवाड़ी कर्मी मधु ओझा ने कहा कि पोषहार मेले में हमने कई तरह के व्यंजन बनाए हैं जो महिलाओं के लिए अति पोषक है. वहीं नवविवाहिता शिवांगी टेलर ने कहा कि हमें पोषहार के तहत आंगनवाड़ी से पोषक आटे का एक थैला दिया जाता है जिसका सेवन करने से हमारे शरीर को ताकत मिलती है.

Intro:

भीलवाड़ा - महिला एवं बाल विकास विभाग और खुशी परियोजना द्वारा चलाए जा रहे पोषण माह के तहत राष्ट्रीय पोषण मेले में आज भीलवाड़ा जिले के सूवाना गांव में गर्भवती महिलाओं , बालिकाओं और नव युवतियों को पोषक खाने की जानकारी दी गई । जिसमें आंगनवाड़ी महिलाओं ने पोषक प्रदार्थों और व्यंजनों की एक प्रदर्शनी भी लगाई । इस दौरान आंगनवाड़ी कर्मियों ने पोशाक खाना भी बनाया और वहां पर मौजूद गर्भवती महिलाओं और किशोरियों को खिलाया गया ।




Body:

महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी सुहाना राजेश शर्मा ने कहा कि पोषण माह के तहत आज सुवाणा में हमने राष्ट्रीय पोषण मेले का आयोजन किया जिसमें कारोई , गुरला और हमीरगढ़ की आंगनवाड़ी कर्मियों के साथ ही ग्रामीण महिलाएं भी उपस्थित रहे कार्यक्रम में एनिमिया प्रबंधन , डायरिया प्रबंधन , स्वच्छता और 1 हज़ार दिनों तक नवजात बालक के पोषण संबंधी जानकारियां महिलाओं और किशोरियों को दी है इसके साथ ही पोषण से संबंधित सामग्री की एक प्रदर्शनी भी लगाई है । जिससे कि महिलाओं को जानकारी मिल सके कि वह किन किन वस्तु का उपयोग कर सकती है । आंगनवाड़ी कर्मी मधु ओझा ने कहा कि पोषहार मेले में हमने कई तरह के व्यंजन बनाए हैं जो महिलाओं के लिए अति पोषक है वही नवविवाहिता शिवांगी टेलर ने कहा कि हमें पोषहार के तहत आंगनवाड़ी से पोषक आटे का एक थैला दिया जाता है जिसका सेवन करने से हमारे शरीर को ताकत मिलती है ।





Conclusion:


बाइट - राजेश शर्मा , अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग सुवाणा

मधु ओझा , आंगनवाड़ी कर्मी


शिवांगी टेलर , नवविवाहिता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.