ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: MLV कॉलेज के बाहर NSUI ने किया प्रदर्शन, कोरोना काल में परीक्षा स्थगित करने की मांग

भीलवाड़ा के राजकीय माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय के बाहर बुधवार को एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने कोरोना काल में परीक्षा स्थगित करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य और एमडीएस विश्वविद्यालय के कुलपति के लिए पशु आहार भी सौंपा गया. साथ ही उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी गई.

author img

By

Published : Jun 24, 2020, 10:55 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के राजकीय माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय के बाहर बुधवार को एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. एनएसयूआई ये प्रदर्शन कोरोना काल में परीक्षा स्थगित करने की मांग करते हुए किया.

भीलवाड़ा में परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर एनएसयूआई का प्रदर्शन

इस दौरान एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने महाविद्यालय के प्राचार्य और एमडीएस विश्वविद्यालय के कुलपति के लिए पशु आहार भी सौंपा. साथ ही चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो आने वाले समय में एनएसयूआई द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.


पढ़ें : जयपुर : गांवों में तेजी से पांव पसार रहा Corona, चाकसू में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 27


एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रितेश गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और ऐसे में एमडीएस विश्वविद्यालय के कुलपति स्टूडेंट्स की परीक्षाएं करवाने की सोच रहे हैं. इस संबंध में पहले भी कई बार ज्ञापन दिया गया था और मांग की गई थी कि स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा क्रमोन्नत कर दिया जाए. लेकिन, वो परीक्षा करवाने चाहतेे हैं. उन्होंने हमारी मांग पर कोई ध्यान दिया है.

पढ़ें: टोंक में ACB की बड़ी कार्रवाई, जिला शिक्षा अधिकारी और व्याख्याता को 96 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रितेश गुर्जर ने बताया कि कि कुलपति खुद भी स्पष्ट नहीं कह रहे कि एग्जाम हो पाएंगे या ना हो पाएंगे. इसके चलते स्टूडेंट्स डिप्रेशन में जा रहे हैं. ऐसे में हम यहां पर पशु आहार लेकर आए हैं और हमें आशा है कि उसको खाने से उनमें सद्बुद्धि आएगी और वो बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं करेंगे.

भीलवाड़ा. जिले के राजकीय माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय के बाहर बुधवार को एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. एनएसयूआई ये प्रदर्शन कोरोना काल में परीक्षा स्थगित करने की मांग करते हुए किया.

भीलवाड़ा में परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर एनएसयूआई का प्रदर्शन

इस दौरान एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने महाविद्यालय के प्राचार्य और एमडीएस विश्वविद्यालय के कुलपति के लिए पशु आहार भी सौंपा. साथ ही चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो आने वाले समय में एनएसयूआई द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.


पढ़ें : जयपुर : गांवों में तेजी से पांव पसार रहा Corona, चाकसू में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 27


एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रितेश गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और ऐसे में एमडीएस विश्वविद्यालय के कुलपति स्टूडेंट्स की परीक्षाएं करवाने की सोच रहे हैं. इस संबंध में पहले भी कई बार ज्ञापन दिया गया था और मांग की गई थी कि स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा क्रमोन्नत कर दिया जाए. लेकिन, वो परीक्षा करवाने चाहतेे हैं. उन्होंने हमारी मांग पर कोई ध्यान दिया है.

पढ़ें: टोंक में ACB की बड़ी कार्रवाई, जिला शिक्षा अधिकारी और व्याख्याता को 96 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रितेश गुर्जर ने बताया कि कि कुलपति खुद भी स्पष्ट नहीं कह रहे कि एग्जाम हो पाएंगे या ना हो पाएंगे. इसके चलते स्टूडेंट्स डिप्रेशन में जा रहे हैं. ऐसे में हम यहां पर पशु आहार लेकर आए हैं और हमें आशा है कि उसको खाने से उनमें सद्बुद्धि आएगी और वो बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.