ETV Bharat / state

गहलोत सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल विफल, फाइव स्टार होटलों में सरकार बचाने के लिए कर रही खर्चा : कालू लाल गुर्जर - भीलवाड़ा की ताजा खबरें

भीलवाड़ा में पंचायत चुनाव के मतदान के बाद अब मंगलवार यानी कल मतगणना होगी. दोनों प्रमुख पार्टी के पदाधिकारी व राजनेता अपना-अपना बोर्ड बनने का दावा कर रहे हैं.

bhilwara latest hindi news, former minister kalu Lal Gurjar bhilwara
पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 3:21 PM IST

भीलवाड़ा. पंचायत राज चुनाव के मतदान के बाद अब मंगलवार यानी कल मतगणना होगी. दोनों प्रमुख पार्टी के पदाधिकारी व राजनेता अपना-अपना बोर्ड बनने का दावा कर रहे हैं. राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि गहलोत सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूरी तरह विफल रहा है.

पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कहा कि हमने यह चुनाव विभिन्न मुद्दों पर लड़ा है.

उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा से डीएमएफटी का पैसा सरकार के विधायकों को फाइव स्टार होटलों में रोकने व सरकार बचाने के लिए खर्च किया गया. भीलवाड़ा में पंचायत राज चुनाव के तहत जिले की 14 पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान हो चुका है और कल भीलवाड़ा की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना होगी. पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कहा कि हमने यह चुनाव विभिन्न मुद्दों पर लड़ा है.

यह भी पढ़ें: Exclusive: मुख्यमंत्री का बयान एक चालाकी भरा स्टंट है, ताकि पायलट गुट को साइडलाइन किया जा सके : कटारिया

इस चुनाव में मुख्य मुद्दा यह रहा कि राजस्थान में पिछले 2 वर्ष से कांग्रेस की सरकार चल रही है. सरकार का आधा कार्यकाल पूरा हो चुका है. मगर प्रदेश में कुछ भी काम नहीं हुआ. कुछ जगह काम चल रहा है, वह मनरेगा के तहत चल रहा है. सरकार ने जानबूझकर मतदान को आगे बढ़ाया है, जिससे मतदान प्रतिशत कम हो सके. इससे प्रदेश की जनता में भारी रोष था और भाजपा के पक्ष में जमकर वोटिंग की है.

यह भी पढ़ें: CM अशोक गहलोत ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक, इन बिंदुओं पर हो सकती है चर्चा...

उनका दावा है कि भीलवाड़ा जिले की 14 पंचायत समिति पर भाजपा के प्रधान बनेंगे. विधानसभा क्षेत्र में मांडल में सुवाणा, माडल और करेड़ा तीन पंचायत समितियां है, वहां तीनों जगह भाजपा का बोर्ड बनेगा. उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जो पैसा डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन भीलवाड़ा का था, उस पैसे को प्रदेश सरकार जयपुर मंगवा कर फाइव स्टार होटल में सरकार बचाने के लिए खर्च किया है.

भीलवाड़ा. पंचायत राज चुनाव के मतदान के बाद अब मंगलवार यानी कल मतगणना होगी. दोनों प्रमुख पार्टी के पदाधिकारी व राजनेता अपना-अपना बोर्ड बनने का दावा कर रहे हैं. राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि गहलोत सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूरी तरह विफल रहा है.

पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कहा कि हमने यह चुनाव विभिन्न मुद्दों पर लड़ा है.

उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा से डीएमएफटी का पैसा सरकार के विधायकों को फाइव स्टार होटलों में रोकने व सरकार बचाने के लिए खर्च किया गया. भीलवाड़ा में पंचायत राज चुनाव के तहत जिले की 14 पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान हो चुका है और कल भीलवाड़ा की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना होगी. पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कहा कि हमने यह चुनाव विभिन्न मुद्दों पर लड़ा है.

यह भी पढ़ें: Exclusive: मुख्यमंत्री का बयान एक चालाकी भरा स्टंट है, ताकि पायलट गुट को साइडलाइन किया जा सके : कटारिया

इस चुनाव में मुख्य मुद्दा यह रहा कि राजस्थान में पिछले 2 वर्ष से कांग्रेस की सरकार चल रही है. सरकार का आधा कार्यकाल पूरा हो चुका है. मगर प्रदेश में कुछ भी काम नहीं हुआ. कुछ जगह काम चल रहा है, वह मनरेगा के तहत चल रहा है. सरकार ने जानबूझकर मतदान को आगे बढ़ाया है, जिससे मतदान प्रतिशत कम हो सके. इससे प्रदेश की जनता में भारी रोष था और भाजपा के पक्ष में जमकर वोटिंग की है.

यह भी पढ़ें: CM अशोक गहलोत ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक, इन बिंदुओं पर हो सकती है चर्चा...

उनका दावा है कि भीलवाड़ा जिले की 14 पंचायत समिति पर भाजपा के प्रधान बनेंगे. विधानसभा क्षेत्र में मांडल में सुवाणा, माडल और करेड़ा तीन पंचायत समितियां है, वहां तीनों जगह भाजपा का बोर्ड बनेगा. उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जो पैसा डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन भीलवाड़ा का था, उस पैसे को प्रदेश सरकार जयपुर मंगवा कर फाइव स्टार होटल में सरकार बचाने के लिए खर्च किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.