भीलवाड़ा. बिजौलिया कस्बे में भोजन की जूठन खाने से करीब 10 से अधिक गोवंश की मौत हो गई. गायों की मौत की खबर सुन लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. इधर कई गायें और बछड़े अभी भी गंभीर हालत में हैं, जिनका पशु चिकित्सालय की टीम द्वारा उपचार जारी है.
गोवंश की गंभीर हालत को देखते हुए मौत के आंकड़ों में इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है. गौरतलब है कि भोजन की जूठन बाईपास रोड पर देवनारायण मंदिर के समीप डाली गई थी.
पढ़ें- जयपुरः अपनी मांग मनवाने का अनूठा तरीका, डाक कर्मचारी दे रहे रात्रि कालीन धरना
यहां जंगल में चरने के लिए जाने वाली गायों ने इसे खा लिया. दूषित होने से गायों पर पड़ा प्रभाव भोजन की जूठन दूषित होने के कारण गायों पर प्रभाव पड़ा है, जिसको खाने के कारण गायों की मौत हुई है.