भीलवाड़ा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मंगलवार को भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर भाजपा की जन आक्रोश यात्रा के तहत कलेक्ट्रेट का महाघेराव करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रेस से मुखातिब होते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह पूर्व में सुराज संकल्प यात्रा एवं परिवर्तन यात्रा निकाली गई थी. उसी प्रकार हम धर्म को मानने वाले लोग हैं धर्मस्थल से ही हमारे कार्यक्रम की शुरुआत होगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सीपी जोशी मंगलवार को पहली बार भीलवाड़ा पहुंचे थे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीपी जोशी का भव्य स्वागत किया गया.
Also Read: राजस्थान में तेजी से बढ़ रहा जनाक्रोश, अब नहीं बचेगी गहलोत सरकार : सीपी जोशी
सीपी जोशी का किया गया भव्य स्वागतः भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर जन आक्रोश यात्रा को संबोधन करने के बाद जोशी जब जयपुर के लिए रवाना हुए तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी सभी जगह भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान जोशी ने मीडिया से कहा कि राजस्थान की जनता की आवाज बनकर भारतीय जनता पार्टी आज सारे मुद्दे को उठा रही है. चाहे वह वादा खिलाफी, किसान कर्ज माफी, बेरोजगारी, युवा व महिला अत्याचार का मामला ही क्यों न हो. राजस्थान की सरकार तुष्टीकरण की नीति कर रही है. इसलिए राजस्थान की जनता की आवाज भारतीय जनता पार्टी उठा रही है.
Also Read: Jaipur Bomb Blast Case Verdict : गहलोत बताएं आतंकवादियों को बचाने के लिए किसका दबाव था : सीपी जोशी
जनता पर लाठीचार्ज कर रही है सरकारः सीपी जोशी ने आगे कहा कि भाजपा ने पहले पंचायतों में जनाक्रोश यात्रा निकाली थी. फिर विधानसभा मुख्यालय पर जनाक्रोश यात्रा की सभा हुई और आज जिला मुख्यालय पर पर सभा हुई. दुर्भाग्य यह है कि राजस्थान की सरकार जनता की आवाज सुनने के बजाय दबाने का काम कर रही है. जनता पर लाठीचार्ज कर रही है, आज हमारे ऊपर भी पानी की बौछारें की गईं. यह घटना बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण है. जिस सरकार की जिम्मेदारी होती है कि संवेदनशीलता के साथ जनता के दर्द को सुने उसके बजाय जनता की आवाज को दबाने का सरकार काम कर रही है. पहले सुराज संकल्प यात्रा फिर परिवर्तन यात्रा निकाली भगवान श्री चारभुजा नाथ से शुरुआत हुई थी. क्या मेवाड़ से कोई यात्रा निकाली जाएगी? इस पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि इस मामले में पार्टी के सभी वरिष्ठ लोग मिलकर योजना बनाएंगे. निश्चित रूप से जो भी होगा बहुत अच्छा होगा.
घोषणा करने में कुछ नहीं लगताः मुख्यमंत्री ने बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं, इसका भाजपा के पास क्या तोड़ है? इस सवाल पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि आपने एक सोशल मीडिया पर वीडियो सुना होगा. जिसमें बुजुर्ग चारपाई पर सो रहा है और उनके बेटे पास में बैठे हुए हैं. उस दौरान बुजुर्ग अपने बेटे को गौशाला सहित अन्य मद में पैसे देने के लिए कहता है. इस दौरान पास बैठे बेटे बुजुर्ग पिता से पूछते हैं कि इतने पैसे कहां से लाएंगे. इसी प्रकार यहां सरकार को भी घोषणा करने में कोई पैसा नहीं लग रहा है. हमारे स्टेट का रेवेन्यू कितना है. हम लोग खर्च कितना कर रहे हैं. यह सब राजस्थान की जनता जानती है. पिछले कार्यकाल में भी इन्होंने अंतिम समय बहुत घोषणाएं की थी, फिर भी उनकी संख्या सीमित हो गई थी. इस बार उससे ज्यादा कम संख्या होने वाली है. यह राजस्थान की जनता ने तय कर लिया है.