भीलवाड़ा. शुक्रवार को नगर भाजपा ने जिला कलेक्टर और नगर परिषद कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को 11 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन भी दिया. रैली के रूप में नगर परिषद कार्यालय पहुंचे. भाजपा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड का कहना है कि जिस तरह राज्य सरकार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की गुटबाजी है. इस वजह से राजस्थान की जनता पिस रही है.
भाजपा से अलग हुई सभापति ललिता समदानी का समर्थन कांग्रेस पार्षद कर रहे हैं. जिसके कारण भीलवाड़ा में भ्रष्टाचार फैल रहा है और शहर में विकास की रफ्तार रुक गई है. इस लूट खसोट में कांग्रेस पदाधिकारियों की भी भागीदारी नजर आ रही है.
यह भी पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: राजसमंद के श्री द्वारकाधीश मंदिर में कुछ इस तरह से मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी
आज शहर में गंदगी का अम्बार लगा हुआ हैं और सड़के पूरी तरह से खस्ताहाल है. इसके विरोध में शुक्रवार को प्रदर्शन किया है. यदि 15 दिन के अंदर हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो भाजपा द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.