भीलवाड़ा. एसीबी टीम ने सोमवार को मांडलगढ़ नगर पालिका चेयरमैन संजय डांगी को 4 लाख 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. नगरपालिका के चेयरमैन ने उक्त रिश्वत की राशि निर्माण कार्यों की बिलों के भुगतान के एवज में ली.
पढ़ें- अजमेर ACB की बड़ी कार्रवाई...HPCL के डिप्टी जनरल मैनेजर राजेश दो लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार
संजय डांगी को निर्माण कार्यों के बिलों के भुगतान करने और एसडी राशि जारी करने के एवज में रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. भीलवाड़ा एसीबी विशेष चौकी के इंचार्ज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण ने कहा कि भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के काछोला के निवासी प्यारचंद्र रेगर ने मांडलगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में निर्माण कार्यों के बिलों के भुगतान करने और एसडी राशि जारी करने के लिए नगर पालिका से भाजपा के चेयरमैन संजय डागी से गुहार लगाई. जिस पर नगर पालिका से भाजपा के चेयरमैन डांगी ने ठेकेदार प्यारचंद्र रेगर से 23 प्रतिशत कमीशन की मांग की.
पढ़ेंः सीकर ACB की कार्रवाई, नीमकाथाना सदर थाना का हेड कांस्टेबल 9 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
जिस पर भाजपा के नगर पालिका चेयरमैन की शिकायत ठेकेदार ने भीलवाड़ा एसीबी को कर दी. जिस पर भीलवाड़ा एसीबी ने 19 जून को शिकायत का सत्यापन करवाया. उस दिन परिवादी से नगरपालिका के चेयरमैन ने 30 हजार रुपए की रिश्वत ली थी और सोमवार को 4 लाख 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
उक्त रिश्वत की राशि नगरपालिका चेयरमैन के मोटरसाइकिल के शोरूम में दराज में पाई गई. कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण, एसीबी के शिवप्रसाद टेलर सहित स्टाफ के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.