भीलवाड़ा. प्रदेश में बिजली की बढ़ती दरों के विरोध में भाजपा ने सोमवार को अजमेर विद्युत वितरण निगम के भीलवाड़ा कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने सड़क पर लेट कर नारेबाजी करते हुए बिजली के बिलों में बढ़ी दरों को वापस लेने की मांग की. साथ ही अपनी मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा.
इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विरोध में नारेबाजी करते हुए बिजली के बिल माफ करने की भी मांग उठाई. वहीं, भाजपा पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो, उग्र आंदोलन किया जाएगा. प्रदर्शन के दौरान भीलवाड़ा शहर से भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, पूर्व मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर और भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ज्ञापन सौंपने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने बताया कि, बिजली की दरों में बढ़ोतरी पर हमने प्रदेश भाजपा संगठन के आह्वान पर प्रदेश सरकार के खिलाफ 'हल्ला बोल' कार्यक्रम के तहत गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. भीलवाड़ा जिले के 39 मंडलों में 69 स्थानों पर ये विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. कोरोना काल में प्रदेश सरकार ने फ्यूल चार्ज, स्थाई शुल्क और बिजली के बिल माफ करने की बात कही थी. लेकिन अब प्रदेश की गहलोत सरकार अपने वादे को भूल गई है. जिसके विरोध में कार्यकर्ताओं ने अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने मांग रखी कि बिजली के बिलों की मूल्य वृद्धि में कमी की जाए नहीं तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः भीलवाड़ा में लगा लॉकडाउन, जगह-जगह पुलिस जाप्ता तैनात
वहीं, शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि, गहलोत सरकार ने वादा किया था कि 5 साल तक बिजली के कीमत में एक भी पैसा नहीं बढ़ाया जाएगा. लेकिन फरवरी से अब तक 3 बार पैसा बढ़ा दिया गया है. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी जब तक आंदोलन करेगी तब तक प्रदेश सरकार बढ़ी हुई दर वापस ना ले ले. विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एस.के. उपाध्याय ने कहा कि, बिजली की दरें बढ़ाना राज्य सरकार का काम है.