भीलवाड़ा. उद्योग नगरी भीलवाड़ा में पिछले दस दिनों से चल रहे गणेश प्रतिमा पूजा-अर्चना बुधवार को थम जाने के साथ ही गुरुवार सुबह से पंडालों में अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन की तैयारी शुरू हो गई. दोपहर गणपति बप्पा की पूजा अर्चना करने के बाद प्रतिमाएं राजेंद्र मार्ग स्कूल मैदान पहुंची.
बता दें कि विसर्जन महा जुलूस राजेंद्र मार्ग स्कूल से शुरू होकर रेलवे स्टेशन पहुंचा. जुलूस में बैंड बाजे, हाथी, घोड़े सहित कई वाहन भी शामिल थे. वहीं गणपति बप्पा का महा जुलूस शहर के मुख्य चौराहे से होते हुए जमुना विहार पहुंचा जहां स्थित काईन हाउस में गणपति बप्पा की प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया.
पढ़ेंः आर्थिक मंदी से अजमेर के बाजार भी ग्राहकों को तरसे, व्यापारियों की मांग जीएसटी में राहत दे सरकार
गणेश प्रतिमाओं में 8 बड़ी मूर्तियों के साथ करीब सैकड़ों की संख्या में छोटी बड़ी मूर्तियां भी थी. इस दौरान कई जगह पर अखाड़ों और नृत्यों का प्रदर्शन भी किया गया. जिन्हें देखने के लिए शहर के कई जगह पर दर्शको का जमावड़ा भी लगा रहा. वहीं गणेश विसर्जन को देखते हुए शहर में पुलिस प्रशासन का ओर से पुलिस बल के साथ ही एसटीएफ की टीमें भी तैनात की गई और हर बारीकी का ध्यान रखने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद से नजर रखी गई.