ETV Bharat / state

अध्यापक के ट्रांसफर से नाराज छात्रों ने लगाया विद्यालय गेट पर ताला - school gate locked

हाल ही में भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर क्षेत्र के सरसिया गांव में अध्यापक के स्थानांतरण के विरोध में आज छात्रों ने स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया. सूचना मिलते ही जहाजपुर पुलिस व क्षेत्रीय विधायक मौके पर पहुंचे और उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीतिक द्वेष से अध्यापकों के स्थानांतरण किए गए.

ruckus in bhilwara
अध्यापक के ट्रांसफर से नाराज छात्रों ने लगाया विद्यालय गेट पर ताला
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 11:09 AM IST

भीलवाड़ा. अपने गुरुजनों का स्थानांतरण होने का गुस्सा आज विद्यार्थियों में फूटा, जिसके चलते विद्यार्थियों ने जहाजपुर क्षेत्र के सरसिया गांव की स्कूल गेट में ताला लगाकर स्कूल गेट के बाहर प्रदर्शन किया. सूचना मिलते ही जहाजपुर क्षेत्र से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा, सब इंस्पेक्टर सरवर खान, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश खटीक मौके पर पहुंच कर विद्यार्थियों से समझाइश की. लेकिन स्थानांतरण हुए अपने गुरुजनों को वापस लाने की मांग को लेकर छात्र-छात्राएं इस पर अड़े रहे.

जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि राजनीतिक द्वेष के चलते मीणा समाज व अन्य समाज के अध्यापकों को क्षेत्र के बाहर भेजा जा रहा है. मैंने अध्यापकों के हुए राजनीतिक द्वेषतापूर्ण स्थानांतरण पर शिक्षा मंत्री को भी अवगत कराया था.

गौरतलब है कि क्षेत्र में हो रहे अध्यापकों के स्थानांतरण पर विद्यार्थी लगातार विरोध करते आ रहे हैं. आए दिन हो रहे विद्यार्थियों के धरना प्रदर्शन से कोरोना काल के बाद शुरू हुई विद्यालयों में पढ़ाई थम सी गई है.

पढ़ें : Lakhimpur Khiri Row: पायलट 5 नेताओं में शामिल जो आज राहुल गांधी संग जाएंगे लखीमपुर, सवाल- तो क्या UP चुनाव में निभाएंगे बड़ा किरदार?

जहाजपुर क्षेत्र से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा का गांव सरसिया है. वर्तमान में यहां कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर का प्रभाव होने के कारण भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि राजनीतिक द्वेष के चलते स्थानांतरण किए गए. घटना की सूचना मिलते ही मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मा लाल चौधरी ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए, जहां सरसिया स्कूल में 3 अध्यापकों को और लगाने के आदेश जारी किए.

भीलवाड़ा. अपने गुरुजनों का स्थानांतरण होने का गुस्सा आज विद्यार्थियों में फूटा, जिसके चलते विद्यार्थियों ने जहाजपुर क्षेत्र के सरसिया गांव की स्कूल गेट में ताला लगाकर स्कूल गेट के बाहर प्रदर्शन किया. सूचना मिलते ही जहाजपुर क्षेत्र से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा, सब इंस्पेक्टर सरवर खान, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश खटीक मौके पर पहुंच कर विद्यार्थियों से समझाइश की. लेकिन स्थानांतरण हुए अपने गुरुजनों को वापस लाने की मांग को लेकर छात्र-छात्राएं इस पर अड़े रहे.

जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि राजनीतिक द्वेष के चलते मीणा समाज व अन्य समाज के अध्यापकों को क्षेत्र के बाहर भेजा जा रहा है. मैंने अध्यापकों के हुए राजनीतिक द्वेषतापूर्ण स्थानांतरण पर शिक्षा मंत्री को भी अवगत कराया था.

गौरतलब है कि क्षेत्र में हो रहे अध्यापकों के स्थानांतरण पर विद्यार्थी लगातार विरोध करते आ रहे हैं. आए दिन हो रहे विद्यार्थियों के धरना प्रदर्शन से कोरोना काल के बाद शुरू हुई विद्यालयों में पढ़ाई थम सी गई है.

पढ़ें : Lakhimpur Khiri Row: पायलट 5 नेताओं में शामिल जो आज राहुल गांधी संग जाएंगे लखीमपुर, सवाल- तो क्या UP चुनाव में निभाएंगे बड़ा किरदार?

जहाजपुर क्षेत्र से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा का गांव सरसिया है. वर्तमान में यहां कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर का प्रभाव होने के कारण भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि राजनीतिक द्वेष के चलते स्थानांतरण किए गए. घटना की सूचना मिलते ही मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मा लाल चौधरी ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए, जहां सरसिया स्कूल में 3 अध्यापकों को और लगाने के आदेश जारी किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.