देवली (भीलवाड़ा). अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एस सेंगाथिर और पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने शुक्रवार को हनुमान नगर थाना का निरीक्षण किया. थाना परिसर में पुलिसकर्मियों ने IG और SP को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. निरीक्षण के दौरान आईजी और एसपी ने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही नए निर्माणाधीन आवासीय भवन, महिला हेल्प डेस्क, आगंतुक कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष का भी निरीक्षण किया.
आईजी एस सेंगाथिर ने प्रेस वार्ता में कहा कि भीलवाड़ा जिला सांप्रदायिक दृष्टिकोण से अति संवेदनशील जिला है. पुलिस का प्रयास रहेगा कि सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे. सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी और जिले में शांति कायम रखने के हरसंभव प्रयास करेंगे.
पढ़ें- सर्दी की सितम के बीच भीलवाड़ा में प्रवासी पक्षियों का आगमन
इसके अलावा आए दिन अवैध बजरी दोहन की खबरें मिल रही है. इसमें अगर पुलिस की मिली भगत या संगठित रूप से जो लोग यह कार्य कर रहे हैं उनके खिलाफ प्लान बना कर कार्रवाई करेंगे. इसके अलावा थाने में आम आदमी की सुनवाई पर विशेष फोकस रहेगा.
भीलवाड़ा नगर परिषद ने बाजार में से हटवाया अतिक्रमण, दुकानदारों ने किया विरोध
शहर में लगातार मिल रहे अतिक्रमण की शिकायत पर शुक्रवार को भीलवाड़ा नगर परिषद की टीम ने कार्रवाई की. आजाद चौक में दुकानों के ऊपर से साइड बोर्ड हटाने का दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इसके कारण कुछ देर के लिए बाजार में माहौल गरमा गया. वहीं बाद में अतिक्रमण शाखा के कर्मचारियों और भीमगंज थाना पुलिस ने दुकानदारों से समझाइश कर मामले को शांत करवाया और अतिक्रमण हटवाया गया.