ETV Bharat / state

भीलवाड़ाः कश्मीर में सरपंच की हत्या के विरोध में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और बजरंग दल का प्रदर्शन

जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडित सरपंच की हत्या के विरोध में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने मंगलवार को भीलवाड़ा कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही इस मामले में आरोपियों को पकड़कर कड़ी सजा दिलाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

Bhilwara News, Rajasthan News
AHP और बजरंग दल ने भीलवाड़ा में किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 4:52 PM IST

भीलवाड़ा. जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडित सरपंच की हत्या के विरोध में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन भी सौंपा हैं.

कश्मीर में सरपंच की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि, जम्मू कश्मीर में हुई कश्मीरी पंडित सरपंच की हत्या की उच्च स्तरीय जांच एजेंसियों से जांच कराई जाए. साथ ही सरपंच के हत्यारों को जल्द-जल्द पकड़ा जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जाए. इसके साथ उन्होंने ऐसा नहीं होने पर सरकार को उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी. इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार से विस्थापित हिंदू कश्मीरियों के पुनवर्सन की भी मांग रखी.

पढ़ेंः बाड़ेबंदी में कांग्रेस विधायकों के लिए रखा गया सेमिनार, मुख्य वक्ता होंगे वरिष्ठ पत्रकार पीयूष बबेले

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश महामंत्री चंद्र सिंह जैन ने कहा कि, हम जम्मू कश्मीर में हुई सरपंच की हत्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. जम्मू कश्मीर में धारा 370 से पहले भी आतंकवाद था और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धारा 370 हटाने के बाद भी आतंकवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कश्मीर में हिंदुओं पर अत्याचार और हत्याओं के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल केंद्र सरकार से मांग करता है कि, वहां पर पुनः कश्मीरी पंडितों का पुनर्वास किया जाए. इसके साथ ही जिन हिंदुओं की वहां पर हत्या की जा रही है, उनके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं और हत्यारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. ताकि, वहां पर हिंदू समाज सुरक्षित रूप से रह सके.

भीलवाड़ा. जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडित सरपंच की हत्या के विरोध में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन भी सौंपा हैं.

कश्मीर में सरपंच की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि, जम्मू कश्मीर में हुई कश्मीरी पंडित सरपंच की हत्या की उच्च स्तरीय जांच एजेंसियों से जांच कराई जाए. साथ ही सरपंच के हत्यारों को जल्द-जल्द पकड़ा जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जाए. इसके साथ उन्होंने ऐसा नहीं होने पर सरकार को उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी. इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार से विस्थापित हिंदू कश्मीरियों के पुनवर्सन की भी मांग रखी.

पढ़ेंः बाड़ेबंदी में कांग्रेस विधायकों के लिए रखा गया सेमिनार, मुख्य वक्ता होंगे वरिष्ठ पत्रकार पीयूष बबेले

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश महामंत्री चंद्र सिंह जैन ने कहा कि, हम जम्मू कश्मीर में हुई सरपंच की हत्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. जम्मू कश्मीर में धारा 370 से पहले भी आतंकवाद था और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धारा 370 हटाने के बाद भी आतंकवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कश्मीर में हिंदुओं पर अत्याचार और हत्याओं के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल केंद्र सरकार से मांग करता है कि, वहां पर पुनः कश्मीरी पंडितों का पुनर्वास किया जाए. इसके साथ ही जिन हिंदुओं की वहां पर हत्या की जा रही है, उनके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं और हत्यारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. ताकि, वहां पर हिंदू समाज सुरक्षित रूप से रह सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.