ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: विवाहिता के आत्महत्या करने के बाद पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करने का आरोप, छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन - भीलवाड़ा में विवाहिता ने की आत्महत्या

भीलवाड़ा में एक छात्रा ने अपने ससुराल में आत्महत्या कर ली. जिसपर पुलिस पर इस मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया गया है. जिसको लेकर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने परिजनों के साथ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

bhilwara news, rajasthan news, भीलवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज
छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 3:47 PM IST

भीलवाड़ा. शहर के सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या महाविद्यालय की छात्रा ने अपने ससुराल में आत्महत्या करने के बाद भी पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते शनिवार को छात्र-छात्राओं ने परिजनों के साथ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शन के बाद उन्होंने जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते और पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा को ज्ञापन सौंपा. जिसमें दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई. वहीं विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी भी दी कि यदि मांगें जल्द पूरी नहीं की गई तो आने वाले समय में भूख हड़ताल कर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

बता दें कि माया गाडरी कहा कि लीला गाडरी जिसका विवाह गांधीनगर निवासी जगदीश गाडरी के साथ हुई थी. वह शादी के बाद से ही आए दिन शराब पीकर उसकी बेटी के साथ मारपीट करता था. जिसके बाद आए दिन मारपीट से परेशान होकर मजबूरन उसेने आत्महत्या कर ली. जिसकी शिकायत प्रताप नगर थाने में करवाई गई.

मगर आत्महत्या के कई दिन बीत जाने पर भी पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. इस बात को लेकर पहले भी पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर गुहार लगाई गई थी. मगर पुलिस की ओर से लापरवाही बरती जा रही है.

पढ़ें: जोधपुर: टूरिस्ट बस और ट्रेलर में भीषण भिड़ंत, दिल्ली निवासी 5 पयर्टकों की मौत, CM ने जताया दुख

जिसके कारण आज वापस जिला कलेक्टर शिव प्रकाश एम नकाते और पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश हुए हैं कि आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपी उसके पति जगदीश गाडरी के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही यदि पुलिस का ऐसा ही रवैया रहा तो आने वाले समय में भूख हड़ताल कर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

भीलवाड़ा. शहर के सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या महाविद्यालय की छात्रा ने अपने ससुराल में आत्महत्या करने के बाद भी पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते शनिवार को छात्र-छात्राओं ने परिजनों के साथ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शन के बाद उन्होंने जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते और पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा को ज्ञापन सौंपा. जिसमें दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई. वहीं विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी भी दी कि यदि मांगें जल्द पूरी नहीं की गई तो आने वाले समय में भूख हड़ताल कर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

बता दें कि माया गाडरी कहा कि लीला गाडरी जिसका विवाह गांधीनगर निवासी जगदीश गाडरी के साथ हुई थी. वह शादी के बाद से ही आए दिन शराब पीकर उसकी बेटी के साथ मारपीट करता था. जिसके बाद आए दिन मारपीट से परेशान होकर मजबूरन उसेने आत्महत्या कर ली. जिसकी शिकायत प्रताप नगर थाने में करवाई गई.

मगर आत्महत्या के कई दिन बीत जाने पर भी पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. इस बात को लेकर पहले भी पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर गुहार लगाई गई थी. मगर पुलिस की ओर से लापरवाही बरती जा रही है.

पढ़ें: जोधपुर: टूरिस्ट बस और ट्रेलर में भीषण भिड़ंत, दिल्ली निवासी 5 पयर्टकों की मौत, CM ने जताया दुख

जिसके कारण आज वापस जिला कलेक्टर शिव प्रकाश एम नकाते और पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश हुए हैं कि आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपी उसके पति जगदीश गाडरी के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही यदि पुलिस का ऐसा ही रवैया रहा तो आने वाले समय में भूख हड़ताल कर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Last Updated : Mar 13, 2021, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.