भीलवाड़ा. शहर के एक ब्रिज के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मोर्चा खोल दिया है. जिसके तहत एबीवीपी ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. मांडल चौराहे और मांडल के बीच दुर्घटना का कारण बनने वाले ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर एबीवीपी के छात्रों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग रखी.
प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी छात्रों ने जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को ज्ञापन दिया. साथ ही ओवरब्रिज की मरम्मत और उसकी जांच की मांग की. जिससे आमजन को आए दिन हो रही दुर्घटना से निजात मिल सकें. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शरद सिंह ने बताया कि हमने जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को ज्ञापन दिया है कि मंडल चौराहे से मंडल के बीच कांग्रेस की पिछली सरकार द्वारा ओवर ब्रिज बनाया गया था. जो आम जनता के लिए परेशानी बन चुका है. जिसकी वजह से आमजन को दुर्घटना का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि पुलिया के ऊपर तीन मोड़ हो जो कि जानलेवा है और ब्रिज के कारण पिछले 5 सालों में 65 से अधिक दुर्घटना हो चुकी है. जिसमें से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं जिला संयोजक शरद सिंह का कहना है कि हमारी मांग यह है कि ओवर ब्रिज की मरम्मत करवाई जाए. साथ ही ओवरब्रिज पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाए ताकि आमजन को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. साथ ही ओवरब्रिज के निर्माण स्वीकृति की जांच कराई जाए और ब्रिज पर रोशनी व्यवस्थाओं को सुधार हो और पुल के बीच में दुर्घटना ग्रस्त क्षेत्र में दीवारों को ऊंचा किया जाए.