ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: छात्रसंघ उपाध्यक्ष पर हमले के विरोध में ABVP का प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी

author img

By

Published : Aug 21, 2020, 8:09 PM IST

भीलवाड़ा में शुक्रवार को ABVP के पदाधिकारियों ने माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय के छात्रसंघ उपाध्यक्ष पर हुए हमले के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर एबीवीपी के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

एबीवीपी का विरोध प्रदर्शन, Bhilwara News
भीलवाड़ा में छात्र संघ उपाध्यक्ष पर हमले के विरोध में एबीवीपी के पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन

भीलवाड़ा. जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय के छात्रसंघ उपाध्यक्ष पर हुए हमले के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान एबीवीपी के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा को ज्ञापन भी सौंपा.

एबीवीपी के पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन

एबीवीपी के पदाधिकारियों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं मांगें नहीं मानने पर विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है. इस दौरान एसएमएम गर्ल्स कॉलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष सीमा जांगिड़ ने कहा कि माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय के छात्रसंघ उपाध्यक्ष बाबूलाल कीर अपने गांव की ओर जा रहे थे.

इस दौरान 2 युवकों ने उनके साथ झगड़ा शुरू कर दिया. उसके बाद उन्होंने अपने साथियों को बुलाकर बाबूलाल कीर की पिटाई भी कर दी, जिससे वो घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

पढ़ें: बृज विश्वविद्यालय इस सत्र से शुरू करेगा 2 डिप्लोमा के साथ कई नए पाठ्यक्रम

सीमा जांगिड़ ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा को ज्ञापन सौंपा गया है और मांग की गई है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि अगर छात्र संघ उपाध्यक्ष शहर में सुरक्षित नहीं हैं तो आम छात्र कैसे सुरक्षित रहेगा. ऐसे में अगर हमारी मांगों पर गौर नहीं किया जाता है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगा.

भीलवाड़ा. जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय के छात्रसंघ उपाध्यक्ष पर हुए हमले के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान एबीवीपी के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा को ज्ञापन भी सौंपा.

एबीवीपी के पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन

एबीवीपी के पदाधिकारियों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं मांगें नहीं मानने पर विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है. इस दौरान एसएमएम गर्ल्स कॉलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष सीमा जांगिड़ ने कहा कि माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय के छात्रसंघ उपाध्यक्ष बाबूलाल कीर अपने गांव की ओर जा रहे थे.

इस दौरान 2 युवकों ने उनके साथ झगड़ा शुरू कर दिया. उसके बाद उन्होंने अपने साथियों को बुलाकर बाबूलाल कीर की पिटाई भी कर दी, जिससे वो घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

पढ़ें: बृज विश्वविद्यालय इस सत्र से शुरू करेगा 2 डिप्लोमा के साथ कई नए पाठ्यक्रम

सीमा जांगिड़ ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा को ज्ञापन सौंपा गया है और मांग की गई है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि अगर छात्र संघ उपाध्यक्ष शहर में सुरक्षित नहीं हैं तो आम छात्र कैसे सुरक्षित रहेगा. ऐसे में अगर हमारी मांगों पर गौर नहीं किया जाता है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.