ETV Bharat / state

बहन के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी युवक की भाइयों ने पीट पीटकर की हत्या - ETV Bharat Rajasthan latest news in Hindi

कहते हैं होली रंगों को त्योहार है परंतु यही त्योहार रंजिश में भी बदल सकता है. इसकी बानगी भीलवाड़ा शहर में मंगलवार देर रात देखने को मिली. जहां कुछ युवकों ने होली के दिन की रंजिश को हत्या करके निपटाया. आरोप है कि मृतक ने हत्यारोपी की बहन के साथ छेड़छाड़ की थी.

बहन के साथ छेड़छाड़ करनेवाले युवक की पीट पीटकर हत्या
बहन के साथ छेड़छाड़ करनेवाले युवक की पीट पीटकर हत्या
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 1:38 PM IST

भीलवाड़ा. शहर के आर के कॉलोनी में बीती देर रात हत्या का मामला सामने आया. बताया जा रहा है कि होली के दिन बहन के साथ छेड़छाड़ करना तीन भाइयों को नागवार गुजरा. जिसकी रंजिश के चलते मंगलवार देर रात भाइयों ने क्रिकेट के बल्ले से बहन के साथ छेड़छाड़ के आरोपी युवक के सिर पर मार मार कर हत्या कर दी. पुलिस को इस मामले में फौरन एक्शन लेते हुए हत्या के आरोपी तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है.

भीलवाड़ा शहर की आर.के. कॉलोनी में बीती देर रात कुछ युवकों ने रास्ते में चल रहे पिंटू लाल कुमावत के सिर पर क्रिकेट के बैट की मार मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही सुभाष नगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा सहित पुलिस के आला अधिकारी व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव को महात्मा गांधी अस्पताल के मॉर्चरी में रखवा कर आगे की जांच शुरू की.

जांच के दौरान पुलिस को जो जानकारी मिली वो काफी चौंकाने वाली है. इस मामले को लेकर सुभाष नगर थाना प्रभारी ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व मृतक युवक ने हत्या के आरोपी युवकों की बहन के साथ छेड़छाड़ की थी. उसी का बदला लेने के इरादे से युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया. बता दें कि सुभाष नगर थाना पुलिस ने 3 युवकों को हत्या करने के आरोप में हिरासत में लिया है.

पढ़ें Protest against Right to Health Bill : जालोर में इलाज के अभाव में 3 वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों का सरकारी डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप

सुभाष नगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि मंगलवार देर रात को हमारे थाने को झगड़े की सूचना मिली. उसमें सूचना देने वाले ने बताया कि शहर के आर. के. कॉलोनी में कोई लड़ाई झगड़ा हो रहा है. जहा एक व्यक्ति की बॉडी पड़ी है. इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचकर पूछताछ में पता चला कि यहां लड़ाई झगड़ा हुआ था जिसमें कन्हैया लाल कुमावत की हत्या कर दी गई,

जिसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. साथ ही लोगों से तहकीकात की. इसी जांच पड़ताल में पता चला कि होली के दिन कुछ लड़कों के बीच में लड़ाई झगड़ा हुआ था. यह भी पता चला कि उस दिन एक लड़के (हत्या के आरोपी) की बहन के साथ मृतक कन्हैया लाल कुमावत ने छेड़छाड़ की थी. जिसकी रंजीश के चलते मंगलवार देर रात यह घटना घटित हुई. हमने बॉडी को एमजी अस्पताल पहुंचाया ओर आज यानी बुधवार को पोस्टमार्टम किया गया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है साथ ही कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है. उनसे पूछताछ भी की जा रही है. पुलिस के अनुसार उन्होंने तीन युवकों को हत्या के आरोप में हिरासत में लिया है.

भीलवाड़ा. शहर के आर के कॉलोनी में बीती देर रात हत्या का मामला सामने आया. बताया जा रहा है कि होली के दिन बहन के साथ छेड़छाड़ करना तीन भाइयों को नागवार गुजरा. जिसकी रंजिश के चलते मंगलवार देर रात भाइयों ने क्रिकेट के बल्ले से बहन के साथ छेड़छाड़ के आरोपी युवक के सिर पर मार मार कर हत्या कर दी. पुलिस को इस मामले में फौरन एक्शन लेते हुए हत्या के आरोपी तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है.

भीलवाड़ा शहर की आर.के. कॉलोनी में बीती देर रात कुछ युवकों ने रास्ते में चल रहे पिंटू लाल कुमावत के सिर पर क्रिकेट के बैट की मार मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही सुभाष नगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा सहित पुलिस के आला अधिकारी व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव को महात्मा गांधी अस्पताल के मॉर्चरी में रखवा कर आगे की जांच शुरू की.

जांच के दौरान पुलिस को जो जानकारी मिली वो काफी चौंकाने वाली है. इस मामले को लेकर सुभाष नगर थाना प्रभारी ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व मृतक युवक ने हत्या के आरोपी युवकों की बहन के साथ छेड़छाड़ की थी. उसी का बदला लेने के इरादे से युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया. बता दें कि सुभाष नगर थाना पुलिस ने 3 युवकों को हत्या करने के आरोप में हिरासत में लिया है.

पढ़ें Protest against Right to Health Bill : जालोर में इलाज के अभाव में 3 वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों का सरकारी डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप

सुभाष नगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि मंगलवार देर रात को हमारे थाने को झगड़े की सूचना मिली. उसमें सूचना देने वाले ने बताया कि शहर के आर. के. कॉलोनी में कोई लड़ाई झगड़ा हो रहा है. जहा एक व्यक्ति की बॉडी पड़ी है. इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचकर पूछताछ में पता चला कि यहां लड़ाई झगड़ा हुआ था जिसमें कन्हैया लाल कुमावत की हत्या कर दी गई,

जिसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. साथ ही लोगों से तहकीकात की. इसी जांच पड़ताल में पता चला कि होली के दिन कुछ लड़कों के बीच में लड़ाई झगड़ा हुआ था. यह भी पता चला कि उस दिन एक लड़के (हत्या के आरोपी) की बहन के साथ मृतक कन्हैया लाल कुमावत ने छेड़छाड़ की थी. जिसकी रंजीश के चलते मंगलवार देर रात यह घटना घटित हुई. हमने बॉडी को एमजी अस्पताल पहुंचाया ओर आज यानी बुधवार को पोस्टमार्टम किया गया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है साथ ही कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है. उनसे पूछताछ भी की जा रही है. पुलिस के अनुसार उन्होंने तीन युवकों को हत्या के आरोप में हिरासत में लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.