ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में हनीट्रैप का शिकार हुआ डॉक्टर, युवती ने साथियों संग मिलकर की लूटपाट, चार आरोपी गिरफ्तार - Bhilwara news

भीलवाड़ा में एक डॉक्टर हनीट्रैप का शिकार हो गए. आरोपियों ने डॉक्टर से डायमंड की अंगूठी, इम्पोर्टेड वॉच व 41 हजार लूटे लिए थे. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दो युवती सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

honeytrap case in Bhilwara, Bhilwara news
भीलवाड़ा में डॉक्टर हनीट्रैप का शिकार
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 12:58 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर के साथ हनीट्रैप का मामला सामने आया है. इस मामले में गंगापुर थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने डॉक्टर को लड़की से फोन करवाकर झांसे में ले लिया था.

भीलवाड़ा के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर से एक युवती ने गंगापुर इलाके के एक फार्म हाउस पर बुलाकर साथियों की मदद से डेढ़ लाख रुपये कीमत की डायमंड रिंग, इंपोर्टेड वॉच और 41 हजार 500 रुपये लूट लिए. 26 अक्टूबर की इस वारदात के बाद पुलिस ने जांच करते हुए गुरुवार को हनीट्रैप के इस मामले का पर्दाफाश करते हुए दो युवतियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें. सीकर: युवक को ब्लैकमेल कर डेढ़ लाख से अधिक की ठगी करने वाली युवती गिरफ्तार

गंगापुर थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि 4 नवंबर को एक प्रतिष्ठित अस्पताल के डॉक्टर ने रिपोर्ट लिखाई थी कि 19 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर एक वाट्सअप मैसेज आया. उसके बाद उसी नंबर से फोन आने लगे. कॉल करने वाली एक लड़की थी, जिसने अपना नाम खूशबू जाट बताया. धीरे-धीरे डॉक्टर और युवती की जान पहचान हो गई.

युवती डॉक्टर को फार्म हाउस ले गई

युवती मटन खिलाने के बहाने डॉक्टर को एक फार्म हाउस पर ले गई. जहां डॉक्टर को मटन परोसा गया. डॉक्टर जैसे ही खाना खाने लगे, तभी एक लड़की ने किसी को फोन किया. कुछ देर बाद एक फोरव्हीलर गाड़ी वहां आ गई. उसमें 5 लोग सवार थे. उनको देखकर लड़कियां चिल्लाने लगी. पांचों लोग डॉक्टर के पास गये. उन्होंने डॉक्टर से कहा कि यह हमारी भाभी है, तू मेरी भाभी के साथ गलत काम कर रहा है. हम अभी तुझे गांव में ले जाकर जान से मार देंगे. उनमें से एक आदमी अपना नाम पप्पू जाट बता रहा था.

डाइमंड की अंगुठियां, वॉच व 41 हजार लूटे लिए, मारपीट भी की

उसके बाद ठगों ने डॉक्टर से डाइमंड की अंगूठी, वॉच व 41 हजार लूटे लिए. साथ ही डॉक्टर के साथ रॉड से मारपीट की. पर्स से 1500 रुपए भी ले लिये.

यह भी पढ़ें. जोधपुर: नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न का मामला, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज

इन पांच लोगों ने डॉक्टर से 15 लाख रुपए की मांग की. डॉक्टर ने राशि देने से मना कर दिया. साथ ही डॉक्टर से 40 हजार रुपए ATM से भी निकलवाएं. इतना ही नहीं बदमाशों ने डॉक्टर को दोनों लड़कियों का मर्डर कर उनके खिलाफ एफआईआर करवाने की भी धमकी दी.

जांच में मामला हनीट्रैप का निकला

इस मामले में गुरुवार को पुलिस ने दिनेश पुत्र गोपीलाल जाट निवासी झडौल, सुरेश पुत्र हीरालाल सालवी झाडौल की खेडिया, शहजाद बानो उर्फ खुशी उर्फ खुशबु पुत्री रुस्तम शाह निवासी बीएसएल फैक्ट्री के पीछे रामनगर, सुनिता उर्फ आशा जाट उर्फ पूजा शर्मा पुत्री हरिलाल राव पत्नि गणेश राव निवासी 100 फीट रोड के सामने बायोस्कोप के पास भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया.

फर्जी सिम का करते थे इस्तेमाल

थाना प्रभारी नायक ने बताया कि आरोपित फर्जी सिम नम्बरों से भोले-भाले लोगों को लड़कियो से फोन पर वार्ता व वाटसअप चैटिंग करने के बाद झांसा देकर फंसा लेते थे. फिर उनको बुलाकर लूटपाट करते और धमकियां देते. साथ ही बड़ी राशि की मांग भी इनके द्वारा की जाती थी.

भीलवाड़ा. जिले के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर के साथ हनीट्रैप का मामला सामने आया है. इस मामले में गंगापुर थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने डॉक्टर को लड़की से फोन करवाकर झांसे में ले लिया था.

भीलवाड़ा के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर से एक युवती ने गंगापुर इलाके के एक फार्म हाउस पर बुलाकर साथियों की मदद से डेढ़ लाख रुपये कीमत की डायमंड रिंग, इंपोर्टेड वॉच और 41 हजार 500 रुपये लूट लिए. 26 अक्टूबर की इस वारदात के बाद पुलिस ने जांच करते हुए गुरुवार को हनीट्रैप के इस मामले का पर्दाफाश करते हुए दो युवतियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें. सीकर: युवक को ब्लैकमेल कर डेढ़ लाख से अधिक की ठगी करने वाली युवती गिरफ्तार

गंगापुर थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि 4 नवंबर को एक प्रतिष्ठित अस्पताल के डॉक्टर ने रिपोर्ट लिखाई थी कि 19 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर एक वाट्सअप मैसेज आया. उसके बाद उसी नंबर से फोन आने लगे. कॉल करने वाली एक लड़की थी, जिसने अपना नाम खूशबू जाट बताया. धीरे-धीरे डॉक्टर और युवती की जान पहचान हो गई.

युवती डॉक्टर को फार्म हाउस ले गई

युवती मटन खिलाने के बहाने डॉक्टर को एक फार्म हाउस पर ले गई. जहां डॉक्टर को मटन परोसा गया. डॉक्टर जैसे ही खाना खाने लगे, तभी एक लड़की ने किसी को फोन किया. कुछ देर बाद एक फोरव्हीलर गाड़ी वहां आ गई. उसमें 5 लोग सवार थे. उनको देखकर लड़कियां चिल्लाने लगी. पांचों लोग डॉक्टर के पास गये. उन्होंने डॉक्टर से कहा कि यह हमारी भाभी है, तू मेरी भाभी के साथ गलत काम कर रहा है. हम अभी तुझे गांव में ले जाकर जान से मार देंगे. उनमें से एक आदमी अपना नाम पप्पू जाट बता रहा था.

डाइमंड की अंगुठियां, वॉच व 41 हजार लूटे लिए, मारपीट भी की

उसके बाद ठगों ने डॉक्टर से डाइमंड की अंगूठी, वॉच व 41 हजार लूटे लिए. साथ ही डॉक्टर के साथ रॉड से मारपीट की. पर्स से 1500 रुपए भी ले लिये.

यह भी पढ़ें. जोधपुर: नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न का मामला, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज

इन पांच लोगों ने डॉक्टर से 15 लाख रुपए की मांग की. डॉक्टर ने राशि देने से मना कर दिया. साथ ही डॉक्टर से 40 हजार रुपए ATM से भी निकलवाएं. इतना ही नहीं बदमाशों ने डॉक्टर को दोनों लड़कियों का मर्डर कर उनके खिलाफ एफआईआर करवाने की भी धमकी दी.

जांच में मामला हनीट्रैप का निकला

इस मामले में गुरुवार को पुलिस ने दिनेश पुत्र गोपीलाल जाट निवासी झडौल, सुरेश पुत्र हीरालाल सालवी झाडौल की खेडिया, शहजाद बानो उर्फ खुशी उर्फ खुशबु पुत्री रुस्तम शाह निवासी बीएसएल फैक्ट्री के पीछे रामनगर, सुनिता उर्फ आशा जाट उर्फ पूजा शर्मा पुत्री हरिलाल राव पत्नि गणेश राव निवासी 100 फीट रोड के सामने बायोस्कोप के पास भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया.

फर्जी सिम का करते थे इस्तेमाल

थाना प्रभारी नायक ने बताया कि आरोपित फर्जी सिम नम्बरों से भोले-भाले लोगों को लड़कियो से फोन पर वार्ता व वाटसअप चैटिंग करने के बाद झांसा देकर फंसा लेते थे. फिर उनको बुलाकर लूटपाट करते और धमकियां देते. साथ ही बड़ी राशि की मांग भी इनके द्वारा की जाती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.