भीलवाड़ा. कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर पूरे देश में मॉडल बनकर उभरे भीलवाड़ा में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ने लगा है. मंगलवार को जिले में 37 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसमें 2 पुलिसकर्मी शामिल हैं. इनमें शहरी क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी सहित 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
पढ़ें:बड़ा हादसाः बस और टवेरा गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर, 4 की मौके पर मौत
इसके साथ ही जिले अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 399 हो गया है. नए मरीजों के सामने आने के बाद भीलवाड़ा प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. भीलवाड़ा शहर के कई क्षेत्रों को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र भी घोषित कर दिया गया है.
पढ़ें:कांग्रेस विधायक दल की बैठक में फैसला, विधायकों की बाड़ेबंदी रहेगी जारी
स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुस्ताक खान ने कहा है कि सोमवार को मेडिकल कॉलेज से 37 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इनमें से 17 मरीज शहरी क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. वहीं, शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हमने सैंपलिंग भी बढ़ा दी है. इसके साथ ही सभी कार्यालयों और सब्जी विक्रेताओं की भी रैंडम सैंपलिंग करवा रहे हैं.
इसके लिए हमने एक मोबाइल वैन के साथ टीम लगाई है, जो अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर निचले स्तर पर लोगों की सैंपलिंग करेगी. वहीं, शहरी क्षेत्र में आने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के निवास और कार्यस्थल को जीरो मोबिलिटी एरिया भी घोषित कर दिया है. भीलवाड़ा जिले में सैंपल कलेक्शन के लिए 5 की जगह 11 सेंटर कर दिए गए हैं.
राजस्थान में कोरोना मरीजों का संख्या हुई 30,741...
राजस्थान में मंगलवार दोपहर तक कोरोना के 351 नए मरीज सामने आए और 12 घंटों में 6 मरीजों की मौत भी हो गई. इसके बाद प्रदेश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 30,741 हो गया है. साथ ही प्रदेश में कोरोना से अब तक 574 लोगों की मौत हो चुकी है.