भीलवाड़ा. शहर में भीमगंज थाने इलाके के प्रताप टॉकीज के पास दिनदहाड़े पांच से अधिक बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी कारोबारी के कार्यालय में घुसकर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया. हमले में प्रॉपर्टी कारोबारी सहित पांच लोग घायल हो गए, सभी को उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा, पुलिस उपाधीक्षक सदर रामचंद्र, भीमगंज थाना प्रभारी सुरेश चौधरी और कोतवाली थाना प्रभारी डीपी दाधीच जिला अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों से बातकर घटना की जानकारी ली. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. दूसरी ओर इस घटना के बाद प्रताप टॉकीज के व्यापारियों में दहशत व्याप्त हो गई.
यह भी पढ़ें: Sikar : नीमकाथाना में सात किलो से अधिक गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया, भीमगंज थाना क्षेत्र के प्रताप टॉकीज क्षेत्र में प्रॉपर्टी कारोबारी दिलीप लाहोटी के ऑफिस पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. हमले में उन्होंने 18 लाख रुपए भी लूट लिए हैं. पुलिस की ओर से मौके-मुआयना किया गया है, पुलिस हर तरह के एंगल से इस हमले की जांच करेगी. हमलावरों की पहचान कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर : सागरिया नाले में शराब से भरी कार पलटी मिली, जांच में जुटी पुलिस
वहीं दूसरी तरफ हमले में गंभीर रूप से घायल अक्षय लाहोटी ने कहा, हम हमारे ऑफिस में बैठे हुए थे. इस दौरान कार में 6 से 7 लोग आए और डंडों से हम पर हमला कर दिए. वहां पर रखे हुए करीब 18 लाख रुपए लूटकर ले गए. इस दौरान हमले में मेरे साथ ही दिलीप लाहोटी, उमेश लाहोटी, प्रहलाद जैन और भेरू सिंह घायल हो गए.