ETV Bharat / state

मतदान प्रतिशत पर भी रही कोरोना की छाया, 17 फीसदी कम हुई वोटिंग

सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए शनिवार को मतदान हुआ था लेकिन इस बार कोरोना की छाया का मतदान में असर देखने को मिला. जहां वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार 17 फीसदी कम मतदान हुआ है. वहीं आला राजनेता चुनाव की जीत हार के गणित में जुट गए हैं.

Sahada by-election, भीलवाड़ा न्यूज
सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 1:34 PM IST

भीलवाड़ा. कोरोना संक्रमण की छाया शनिवार को सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में नजर आई, जहां वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 17 फीसदी मतदान कम हुआ. सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 56.56 फीसदी मतदान हुआ. दिसंबर 2018 के चुनाव में यहां 73.55 फीसदी मतदान हुआ था. पिछले 15 साल मे हुए चुनाव में यह मतदान का सबसे कम प्रतिशत है.

सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में 17 फीसदी कम वोटिंग

यह भी पढ़ें. वोट देने वाली भी जनता है और जिताने वाली भी जनता है: गायत्री त्रिवेदी

सहाड़ा क्षेत्र को उपचुनाव के कारण शनिवार को वीकेंड कर्फ्यू से भी मुक्त रखा गया था. कम मतदान के पीछे कोरोना और मतदान मे कम रुचि माना जा रहा है. वहीं मतदान समाप्ति के बाद सभी प्रत्याशी आराम कर रहे हैं. आला राजनेता अपनी अपनी पार्टी की जीत के लिए गणित में जुट गए हैं. कहीं राजनेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

यूं चला मतदान

  • सुबह 8:00 बजे- 3.59%
  • सुबह 10:00 बजे -15.41%
  • दोपहर 12:00 -28.28%
  • दोपहर 2:00 -39.40%
  • शाम 4:00 बजे- 46.97%
  • शाम 6:00 बजे- 56.45%
  • कुल मतदान 56.56%

4 विधानसभा के वोट प्रतिशत

  • वर्ष 2008 वोटर 179238 70.53 फीसदी
  • वर्ष 2013 वोटर 208118 76.70 फीसदी
  • वर्ष 2018 वोटर 237402 73.55 फीसदी
  • वर्ष 2021 वोटर 247400 56.56 फीसदी

भीलवाड़ा. कोरोना संक्रमण की छाया शनिवार को सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में नजर आई, जहां वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 17 फीसदी मतदान कम हुआ. सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 56.56 फीसदी मतदान हुआ. दिसंबर 2018 के चुनाव में यहां 73.55 फीसदी मतदान हुआ था. पिछले 15 साल मे हुए चुनाव में यह मतदान का सबसे कम प्रतिशत है.

सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में 17 फीसदी कम वोटिंग

यह भी पढ़ें. वोट देने वाली भी जनता है और जिताने वाली भी जनता है: गायत्री त्रिवेदी

सहाड़ा क्षेत्र को उपचुनाव के कारण शनिवार को वीकेंड कर्फ्यू से भी मुक्त रखा गया था. कम मतदान के पीछे कोरोना और मतदान मे कम रुचि माना जा रहा है. वहीं मतदान समाप्ति के बाद सभी प्रत्याशी आराम कर रहे हैं. आला राजनेता अपनी अपनी पार्टी की जीत के लिए गणित में जुट गए हैं. कहीं राजनेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

यूं चला मतदान

  • सुबह 8:00 बजे- 3.59%
  • सुबह 10:00 बजे -15.41%
  • दोपहर 12:00 -28.28%
  • दोपहर 2:00 -39.40%
  • शाम 4:00 बजे- 46.97%
  • शाम 6:00 बजे- 56.45%
  • कुल मतदान 56.56%

4 विधानसभा के वोट प्रतिशत

  • वर्ष 2008 वोटर 179238 70.53 फीसदी
  • वर्ष 2013 वोटर 208118 76.70 फीसदी
  • वर्ष 2018 वोटर 237402 73.55 फीसदी
  • वर्ष 2021 वोटर 247400 56.56 फीसदी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.