भीलवाड़ा. जिले में बुधवार को कोरोना के 17 नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिले में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 581 पर पहुंच गया है. कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले को देखकर जिला कलक्टर ने बुधवार को समस्त अधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई और कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना के निर्देश दिए.
बता दें कि प्रदेश में सबसे पहले 19 मार्च को भीलवाड़ा से कोरोना वायरस की शुरुआत हुई. जिले में निजी चिकित्सालय के 3 डॉक्टर और 3 कंपाउंडर कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उसके बाद जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते गए. एक समय ऐसा भी आया जब जिला कोरोना हॉटस्पॉट बन गया था. लेकिन चिकित्सा विभाग की अथक प्रयासों के बाद कोरोना की चेन पर ब्रेक लग गया था.
पढ़ें- Corona Upate : प्रदेश में 328 नए पॉजिटिव केस...आकड़ा पहुंचा 38,964...अबतक 650 की मौत
वर्तमान समय में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. भीलवाड़ा की राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज से बुधवार को आई रिपोर्ट में 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ ही यह आंकड़ा 581 पर पहुंच गया है. बुधवार को जो कोरोना मरीज मिले, उनमें एक किराना व्यापारी और एक जिंक कंपनी का कर्मचारी है.
बुधवार को जिला कलेक्टर एन. शिव प्रकाश मदान ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को जिले में अधिक से अधिक सैंपल लेने के निर्देश दिए. साथ ही अन्य अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना के निर्देश दिए.
राजस्थान में कोरोना का आंकड़ा
प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 328 नए पॉजिटिव केस सामने आए. साथ ही 10 लोगों की मौत भी दर्ज की गई. इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हजार 964 हो गई है. वहीं, अब तक 650 लोगों की मौत इस संक्रमण की वजह से हो चुकी है.