भरतपुर. जिले के वैर थाना क्षेत्र के गांव में उमरैड में करीब 1 सप्ताह पहले सांसद रंजीता कोली के गनमैन की फायरिंग में घायल हुए युवक ने गुरुवार की रात जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ (youth shot by gunman died during treatment) दिया. जबकि युवक की मां की मौत घटना वाले दिन ही हो गई थी. मृतक युवक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
वैर थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि 24 नवंबर को उमरैड गांव में पुलिस कांस्टेबल नितेश ने अपने पड़ोसी जमुना देवी और उसके बेटे साहब सिंह पर फायरिंग कर दी थी. फायरिंग में जमुना देवी की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि उसके गंभीर रूप से घायल बेटे साहब सिंह का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा था. गुरुवार देर रात को साहब सिंह ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक साहब सिंह के शव को आरबीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया. यहां पर चिकित्सकों की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया और शव परिजनों को सौंप दिया.
पढ़ें: गनमैन की पत्नी के अश्लील वीडियो बना करता था ब्लैकमेल, नीतेश ने खफा होकर की थी फायरिंग
यह था मामला: आरोपी नीतेश ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि पहले नितेश और साहब सिंह के पारिवारिक संबंध थे. साहब सिंह के चचेरे भाई दीपक ने नीतेश की पत्नी की कुछ अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए थे. दीपक वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी देकर नीतेश की पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाने के लिए उसे ब्लैकमेल करने लगा. इस बात की जानकारी जब नीतेश को पत्नी ने दी, तो दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया.
पढ़ें: सांसद के गनमैन की फायरिंग में मां की मौत, बेटे को किया जयपुर रेफर, आरोपी ने किया सरेंडर
नीतेश ने अपनी साली का दीपक के साथ कराया रिश्ता तोड़ दिया था. इससे दोनों पक्षों में रंजिश हो गई. इसी के चलते नीतेश ने गत 24 नवंबर को साहिब सिंह को गोली मार दी थी. बीच बचाव करने आई साहब सिंह की मां को भी गोली लग गई थी. उसकी मां ने उसी दिन दम तोड़ दिया था. जबकि घायल साहब सिंह का जयपुर में इलाज चल रहा था. आरोपी गनमैन ने खुद बयाना थाना पहुंचकर सरेंडर कर दिया था.