भरतपुर. कोरोना काल में खुद को स्वस्थ और संक्रमण मुक्त रखना सबसे बड़ी चुनौती बन गया है. ऐसे में भरतपुर साइकिल क्लब (बीसीसी) ने लोगों को इम्युनिटी बूस्ट (रोग प्रतिरोधक क्षमता) के प्रति जागरूक करने के लिए अनूठी पहल की है.
बीसीसी ने इसके लिए इम्युनिटी बूस्ट साइकिल राइड का ऑनलाइन आयोजन किया है. जिसमें ना केवल देशभर से बल्कि अन्य देशों के भी साइकिल राइडर ने पंजीयन कराया है. इसमें 265 साईकल राइडर भाग लेंगे. ऐसे में भरतपुर के साइकिल राइडर्स की यह मुहिम ना केवल देश में बल्कि अन्य देशों में भी रंग ला रही है.
यह है बीसीसी चैलेंज
बीसीसी अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने बताया कि भरतपुर साइकिल क्लब ने कुर्ला से मुकाबला करने के लिए यूनिटी बूस्ट साइकिल राइड का ऑनलाइन आयोजन किया है, जिसमें प्रत्येक प्रतिभागी को अगस्त माह में 600 किलोमीटर साइकिल चलानी होगी. इसके लिए एक ऑनलाइन एप (स्टारवा) पर निःशुल्क पंजीयन किया गया है. यानी जो साइकिलिस्ट दिनभर में जितने किलोमीटर साइकिल चलाएगा, उसका पूरा डाटा ऑनलाइन एप्लीकेशन में फिट हो जाएगा. इस चैलेंज के तहत प्रत्येक प्रतिभागी को 31 अगस्त तक अपना लक्ष्य (600 किलोमीटर) हासिल करना होगा.
पढ़ें- स्पेशल: कोरोना काल में लड़खड़ाई एंबुलेंस व्यवस्था, निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचने को मजबूर मरीज
नेपाल, अमरीका तक के प्रतिभागी जुड़े
अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने बताया कि भरतपुर साइकिल क्लब के इस चैलेंज से ना केवल देश भर से बल्कि अन्य देशों से भी प्रतिभागी जुड़े हैं. इसमें नेपाल से 5, बैंकाक और अमेरिका से 2-2 साइकिलिस्ट शामिल हैं. साथ ही 265 में 11 महिला साइकिलिस्ट, 12 डॉक्टर भी शामिल हैं.
पढ़ें- राजस्थान के इस छोटे से कस्बे के जर्रे-जर्रे में वीरता, आऊवा ने हिला दी थी अंग्रेजी हुकूमत की जड़ें
रंग ला रही मुहिम
लोकेश अग्रवाल ने बताया कि खुद को फिट रखने की ये मुहिम रंग ला रही है. चैलेंज से जुड़े भठिंडा के सुखविंदर सिंह और रेणु सिंधु तो 10 दिन में 2500 किमी साइकिल चला चुके हैं. वहीं अमरावती की अर्चना श्रीकृष्णा हर दिन 100 किमी साइकिल चला रहे हैं. साथ ही भरतपुर के करीब 50 साइकिल राइडर नियमित साइक्लिंग कर रहे हैं. जिनमें से 12 साइकिलिस्ट 50-50 किमी से अधिक साइकिल चला रहे हैं.
अग्रवाल ने बताया कि चैलेंज के प्रतिभागियों में से टॉप-10 प्रतिभागियों को सरप्राइज गिफ्ट दिया जाएगा. साथ ही सभी प्रतिभागियों ई-सर्टिफिकेट दिए जाएंगे. गौरतलब है कि भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. हर दिन लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं और मौत के मुंह में समा रहे हैं.