ETV Bharat / state

भरतपुर: बिजली पोल पर कार्य करते वक्त करंट से झुलसा युवक, जिला अस्पताल रेफर

भरतपुर के कामां थाना क्षेत्र में एक युवक करंट से झुलस गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे कामां अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं, घटना को लेकर ग्रामीणों का विद्युत विभाग के खिलाफ खासा आक्रोश दिखा.

Bharatpur News, करंट से झुलसा युवक
भरतपुर में युवक करंट से झुलस गया
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 8:32 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले के कामां थाना क्षेत्र के अकाता गांव में विद्युत पोल पर कार्य करते वक्त एक युवक करंट से झुलस गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे कामां अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

भरतपुर में युवक करंट से झुलस गया

करंट से झुलसे युवक के परिजन सत्तार खान के मुताबिक विद्युत विभाग से विद्युत सप्लाई बंद करवाने के बाद कुर्शीद (पुत्र-अशरफ) अपने तारों को विद्युत पोल पर सही कर रहा था. लेकिन, इस दौरान अचानक विद्युत विभाग द्वारा विद्युत सप्लाई चालू कर दी गई. ऐसे में विद्युत पोल में करंट दौड़ जाने से कुर्शीद झुलस गया और विद्युत पोल से नीचे गिर गया.

पढ़ें: चूरू में सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौत

परिजनों का कहना है कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए करंट से झुलस चुके कुर्शीद को कामां अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

वहीं, घटना को लेकर ग्रामीणों का विद्युत विभाग के खिलाफ खासा आक्रोश दिखा. इसके बाद विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अमित गौड़ ने बताया कि विद्युत विभाग ने किसी तरीके का कोई शटडाउन नहीं किया था. कुर्शीद विद्युत पोल पर छेड़खानी कर रहा था. इस वजह से करंट लगा है. लोगों की सूचना के बाद विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद वास्तविकता सामने आ जाएगी.

विद्युत सप्लाई व्यवस्था को बनाना होगा सुरक्षित

राजस्थान में इन दिनों करंट लगने के कई हादसे सामने आ रहे हैं. हाल ही में 18 जून को डूंगरपुर मेंं छत के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से श्रमिक की मौत हुई है. वहीं, 15 जून को बूंदी के एक गांव में ट्रांसफार्मर के निकले हुए तार की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. ऐसे हादसों को देखते हुए विद्युत विभाग को विद्युत सप्लाई व्यवस्था पहले से सुरक्षित बनानी चाहिए. साथ ही लोगों को भी सचेत रहना होगा.

कामां (भरतपुर). जिले के कामां थाना क्षेत्र के अकाता गांव में विद्युत पोल पर कार्य करते वक्त एक युवक करंट से झुलस गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे कामां अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

भरतपुर में युवक करंट से झुलस गया

करंट से झुलसे युवक के परिजन सत्तार खान के मुताबिक विद्युत विभाग से विद्युत सप्लाई बंद करवाने के बाद कुर्शीद (पुत्र-अशरफ) अपने तारों को विद्युत पोल पर सही कर रहा था. लेकिन, इस दौरान अचानक विद्युत विभाग द्वारा विद्युत सप्लाई चालू कर दी गई. ऐसे में विद्युत पोल में करंट दौड़ जाने से कुर्शीद झुलस गया और विद्युत पोल से नीचे गिर गया.

पढ़ें: चूरू में सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौत

परिजनों का कहना है कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए करंट से झुलस चुके कुर्शीद को कामां अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

वहीं, घटना को लेकर ग्रामीणों का विद्युत विभाग के खिलाफ खासा आक्रोश दिखा. इसके बाद विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अमित गौड़ ने बताया कि विद्युत विभाग ने किसी तरीके का कोई शटडाउन नहीं किया था. कुर्शीद विद्युत पोल पर छेड़खानी कर रहा था. इस वजह से करंट लगा है. लोगों की सूचना के बाद विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद वास्तविकता सामने आ जाएगी.

विद्युत सप्लाई व्यवस्था को बनाना होगा सुरक्षित

राजस्थान में इन दिनों करंट लगने के कई हादसे सामने आ रहे हैं. हाल ही में 18 जून को डूंगरपुर मेंं छत के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से श्रमिक की मौत हुई है. वहीं, 15 जून को बूंदी के एक गांव में ट्रांसफार्मर के निकले हुए तार की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. ऐसे हादसों को देखते हुए विद्युत विभाग को विद्युत सप्लाई व्यवस्था पहले से सुरक्षित बनानी चाहिए. साथ ही लोगों को भी सचेत रहना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.