भरतपुर. कनाडा के विन्निपेग में वर्ल्ड पुलिस एवं फायर गेम्स प्रतियोगिता 2023 में भरतपुर की महिला कॉन्स्टेबल संजू उपाध्याय ने भारत को 2 सिल्वर पदक दिलाए हैं. महिला कांस्टेबल संजू उपाध्याय ने प्रतियोगिता में भारतीय पुलिस का प्रतिनिधित्व करते हुए बॉडीबिल्डिंग एवं महिला फिजिक इवेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए भारत को 2 सिल्वर मेडल दिलाए हैं. प्रतियोगिता में 138 देशों की टीमों ने भाग लिया. संजू अपनी इस उपलब्धि का श्रेय पति चंद्र प्रकाश उपाध्याय को देती हैं, जिन्होंने घर की जिम्मेदारी उठाकर हमेशा उन्हें प्रोत्साहित किया.
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया भरतपुर की महिला कांस्टेबल संजू उपाध्याय ने विन्निपेग कनाडा में आयोजित हुई वर्ल्ड पुलिस एवं फायर गेम्स प्रतियोगिता 2023 में बॉडीबिल्डिंग एवं महिला फिजिक इवेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो सिल्वर मेडल जीते हैं. संजू उपाध्याय ने ना केवल भरतपुर और राजस्थान पुलिस का बल्कि देश का नाम रोशन किया है.
पढ़ें - भरतपुर का सोनू जापान में दिखाएगा कमाल, एशिया कप सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में हुआ चयन
जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में कुल 138 देशों की टीमों ने भाग लिया था. संजू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यह सफलता हासिल की है. मेडल जीतने के बाद बुधवार को भरतपुर पहुंची कांस्टेबल संजू का पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा और अन्य अधिकारियों ने स्वागत व सम्मान किया. संजू को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जल्द ही वर्ल्ड पुलिस गेम्स के पदक विजेता खिलाडियों से देश के गृह मंत्री अमित शाह मुलाकात करेंगे।
संजू ने अपनी उपल्बधि का श्रेय पति को दिया - संजू उपाध्याय अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पति, पिता और कोच को देती हैं. संजू के पति चंद्र प्रकाश उपाध्याय सहायक लेखा अधिकारी हैं. उन्होंने हमेशा संजू का हौसला बढ़ाया. संजू और चंद्र प्रकाश उपाध्याय के दो बच्चे हैं. जब संजू प्रैक्टिस करने जाती तो घर और बच्चों की जिम्मेदारी पति चंद्र प्रकाश संभालते थे.
पढ़ें - नेशनल स्कूल गेम्स का समापन : राजस्थान ने कुल 33 पदक अपने नाम किए, अंतिम दिन जीते 2 मेडल