ETV Bharat / state

भरतपुरः मजदूरी कर गांव लौट रहे मजदूर की सड़क हादसे में मौत

भरतपुर में जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार रात को एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य मजदूर घायल हो गए.

मजदूर की मौत, bharatpur news,
भरतपुर में मजदूर की मौत
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 12:55 PM IST

भरतपुर. जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार रात को एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार में टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य मजदूर घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया. सूचना पर सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया और यातायात सुचारू करवाया. थाना प्रभारी राजेश खटाना ने बताया कि शुक्रवार रात करीब सात बजे भवनपुरा मोड़ से पहले हाइवे पर एक ट्रेक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. बाइक पर गांव टहरकी निवासी कुलदीप, पवन और पुष्पेंद्र सिंह शहर से मजदूरी कर वापस अपने गांव लौट रहे थे.

यह भी पढ़ेंः नगर पालिका चुनावः पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह के गढ़ डीग-कुम्हेर में कांग्रेस ने क्यों नहीं उतारे एक भी प्रत्याशी?

हादसे में बाइक सवार कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य पवन और पुष्पेन्द्र घायल हो गए. दुर्घटना के समय मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई और हाईवे पर करीब 5 मिनट तक वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां कुलदीप को मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन को भगाकर थाने की तरफ ले गया. पुलिस ने मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया है. मृतक का शनिवार को पोस्टमार्टम कराया जायेगा.

भरतपुर. जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार रात को एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार में टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य मजदूर घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया. सूचना पर सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया और यातायात सुचारू करवाया. थाना प्रभारी राजेश खटाना ने बताया कि शुक्रवार रात करीब सात बजे भवनपुरा मोड़ से पहले हाइवे पर एक ट्रेक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. बाइक पर गांव टहरकी निवासी कुलदीप, पवन और पुष्पेंद्र सिंह शहर से मजदूरी कर वापस अपने गांव लौट रहे थे.

यह भी पढ़ेंः नगर पालिका चुनावः पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह के गढ़ डीग-कुम्हेर में कांग्रेस ने क्यों नहीं उतारे एक भी प्रत्याशी?

हादसे में बाइक सवार कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य पवन और पुष्पेन्द्र घायल हो गए. दुर्घटना के समय मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई और हाईवे पर करीब 5 मिनट तक वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां कुलदीप को मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन को भगाकर थाने की तरफ ले गया. पुलिस ने मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया है. मृतक का शनिवार को पोस्टमार्टम कराया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.