डीग (भरतपुर). कस्बे के अऊ गेट में 26 वर्षीय महिला की आत्महत्या का मामला सामने आया है. वहीं पीहड़ पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार महिला के शव को ससुराल पक्ष द्वारा दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाया जा रहा था. इसकी सूचना पीहर पक्ष को मिली तो उन्होंने सूचना डीग थाने को दी. इसके बाद डीग थाना प्रभारी हवा सिंह मंगवा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और रात को शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है. इस मामले में ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला की आत्महत्या की बात कही है, पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है.
सुबह करीब 11 बजे पीहर पक्ष डीग राजकीय चिकित्सालय पहुंचे, यहां पर पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए डीग पुलिस को लिखित तहरीर दी है. मृतिका का डीग अस्पताल में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मृतिका के परिजनों ने बताया है कि मृतका की शादी 2014 में डीग निवासी लखन सिंह जाटव के साथ हुई थी. मृतका ममता के 3 बच्चे हैं.
यह भी पढ़ें- अलवरः दिवाली की रात व्यापारियों के लिए साबित हुई काली रात, चूड़ी मार्केट में लगी भयंकर आग
वहीं मृतका के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने महिला के ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.