ETV Bharat / state

चंबल परियोजना के अधिकारियों पर भ्रष्ट रवैया का आरोप, बगैर पाइपलाइन डाली ही एनओसी के लिए दी अर्जी

डीग शहर में चंबल परियोजना में 26 किमी पाइपलाइन डाले जाने का कार्य किया गया था. जिससे आमजन के लिए चंबल के पानी की सुचारू आपूर्ति हो सके. कई हिस्सों के लोगों की शिकायत है कि उनके क्षेत्र में पाइप लाइन डाली ही नहीं गई. ऐसे में महिलाओं ने चंबल परियोजना में अधिकारियों के इस भ्रष्ट रवैये के खिलाफ प्रदर्शन किया है.

भरतपुर हिंदी न्यूज  Chambal Project
चंबल परियोजनाओं का लेकर प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 8:33 PM IST

डीग (भरतपुर). चंबल परियोजना में लोगों को समुचित पेयजल मिल सके, उद्देश्य से शहर में जगह-जगह पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है. पाइप लाइन डालने के इस कार्य में चंबल परियोजना से जुड़े अधिकारियों का भ्रष्ट रवैया सामने आया है. शहर के कई हिस्सों में बगैर पाइप लाइन डाले ही चंबल परियोजना के अधिकारियों ने कागजों मेें चंबल पाइप लाइन डालने के साथ क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत कार्य पूर्ण दिखाकर नगर पालिका से अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए स्वीकृति मांगी है.

शहर में चंबल परियोजना में 26 किमी पाइपलाइन डाले जाने का कार्य किया गया था. जिससे आमजन के लिए चंबल के पानी की सुचारू आपूर्ति हो सके. कई हिस्सों के लोगों की शिकायत है कि उनके क्षेत्र में पाइप लाइन डाली ही नहीं गई. यह कार्य चंबल परियोजना में टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से कराया जा रहा है. जिसमें पाइप लाइन बिछाने में जमकर खामियां सामने आ रही हैं. जहां बगैर पाइपलाइन डाले ही एनओसी ली जा रही है. वहीं जगह-जगह पर पाइप लाइन का कार्य आधा-अधूरा छोड़ दिया गया है. जिससे लोगों को बड़ी ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें. विधायक गणेश घोघरा के बाद रामकेश मीणा ने भी कहा- आदिवासियों का धर्म हिंदू नहीं है

महिलाओं ने किया प्रदर्शन

मामले के खुलासे के बाद महिलाओं ने चंबल परियोजना में अधिकारियों के इस भ्रष्ट रवैये के खिलाफ प्रदर्शन किया है. महिलाओं ने बताया कि चंबल के पानी के लिए गलियों में पाइप लाइन डलवाने को लेकर वो कई बार अपने पार्षद से कह चुकी हैं. पार्षद मुकेश सिंह ने बताया कि वो वार्ड में पाइप लाइन डलवाने के लिए कई दिनों से महिलाओं को आश्वस्त कर रहे थे. नगर पालिका से जानकारी हुई कि उनके वार्ड में बीएड काॅलेज से रेवाड़ी मोहल्ले तक पाइप लाइन दिखाकर चंबल के अधिकारी एनओसी ले रहे हैं लेकिन हकीकत में उक्त जगह पाइप लाइन डाली ही नहीं गई.

यह भी पढ़ें. Special: गहलोत-पायलट के बीच अब भी नहीं है सब कुछ ठीक, पायलट कैंप के विधायकों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

भ्रष्ट तंत्र को लेकर एसडीएम से मिले पार्षद

चंबल परियोजना में शहर के वार्ड 17 में बीएड काॅलेज से रेवाड़ी मोहल्ले तक बगैर पाइप लाइन डाले ही नगर पालिका से अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए मांगी गई स्वीकृति को लेकर पार्षद मुकेश सिंह ने एसडीएम हेमंत कुमार को मामले से अवगत कराया है. मुकेश सिंह ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि पीएचईडी परियोजना खंड द्वितीय के अधिशाषी अभियंता की ओर से चंबल लाइन डालने के साथ क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत कार्य दिखाकर नगर पालिका से पूर्णता प्रमाण पत्र के लिए स्वीकृति मांगी गई है. जिसमें करीब आधा दर्जन से अधिक हिस्सों में पाइप लाइन डालना तो दिखा दिया, लेकिन लाइन डाली ही नहीं गई. एसडीएम को दिए ज्ञापन में दर्जनों पार्षदों ने हस्ताक्षर किए हैं.

देशभक्ति के कई रंग-बिरंगे कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से आजादी के गौरवशाली 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव का आगाज शुक्रवार को राजस्थान में जलमहलों से हेरिटेज वाॅक के साथ हुआ. सांसद रंजीता कोली ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में देशभक्ति के रंग-बिरंगे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

डीग (भरतपुर). चंबल परियोजना में लोगों को समुचित पेयजल मिल सके, उद्देश्य से शहर में जगह-जगह पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है. पाइप लाइन डालने के इस कार्य में चंबल परियोजना से जुड़े अधिकारियों का भ्रष्ट रवैया सामने आया है. शहर के कई हिस्सों में बगैर पाइप लाइन डाले ही चंबल परियोजना के अधिकारियों ने कागजों मेें चंबल पाइप लाइन डालने के साथ क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत कार्य पूर्ण दिखाकर नगर पालिका से अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए स्वीकृति मांगी है.

शहर में चंबल परियोजना में 26 किमी पाइपलाइन डाले जाने का कार्य किया गया था. जिससे आमजन के लिए चंबल के पानी की सुचारू आपूर्ति हो सके. कई हिस्सों के लोगों की शिकायत है कि उनके क्षेत्र में पाइप लाइन डाली ही नहीं गई. यह कार्य चंबल परियोजना में टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से कराया जा रहा है. जिसमें पाइप लाइन बिछाने में जमकर खामियां सामने आ रही हैं. जहां बगैर पाइपलाइन डाले ही एनओसी ली जा रही है. वहीं जगह-जगह पर पाइप लाइन का कार्य आधा-अधूरा छोड़ दिया गया है. जिससे लोगों को बड़ी ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें. विधायक गणेश घोघरा के बाद रामकेश मीणा ने भी कहा- आदिवासियों का धर्म हिंदू नहीं है

महिलाओं ने किया प्रदर्शन

मामले के खुलासे के बाद महिलाओं ने चंबल परियोजना में अधिकारियों के इस भ्रष्ट रवैये के खिलाफ प्रदर्शन किया है. महिलाओं ने बताया कि चंबल के पानी के लिए गलियों में पाइप लाइन डलवाने को लेकर वो कई बार अपने पार्षद से कह चुकी हैं. पार्षद मुकेश सिंह ने बताया कि वो वार्ड में पाइप लाइन डलवाने के लिए कई दिनों से महिलाओं को आश्वस्त कर रहे थे. नगर पालिका से जानकारी हुई कि उनके वार्ड में बीएड काॅलेज से रेवाड़ी मोहल्ले तक पाइप लाइन दिखाकर चंबल के अधिकारी एनओसी ले रहे हैं लेकिन हकीकत में उक्त जगह पाइप लाइन डाली ही नहीं गई.

यह भी पढ़ें. Special: गहलोत-पायलट के बीच अब भी नहीं है सब कुछ ठीक, पायलट कैंप के विधायकों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

भ्रष्ट तंत्र को लेकर एसडीएम से मिले पार्षद

चंबल परियोजना में शहर के वार्ड 17 में बीएड काॅलेज से रेवाड़ी मोहल्ले तक बगैर पाइप लाइन डाले ही नगर पालिका से अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए मांगी गई स्वीकृति को लेकर पार्षद मुकेश सिंह ने एसडीएम हेमंत कुमार को मामले से अवगत कराया है. मुकेश सिंह ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि पीएचईडी परियोजना खंड द्वितीय के अधिशाषी अभियंता की ओर से चंबल लाइन डालने के साथ क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत कार्य दिखाकर नगर पालिका से पूर्णता प्रमाण पत्र के लिए स्वीकृति मांगी गई है. जिसमें करीब आधा दर्जन से अधिक हिस्सों में पाइप लाइन डालना तो दिखा दिया, लेकिन लाइन डाली ही नहीं गई. एसडीएम को दिए ज्ञापन में दर्जनों पार्षदों ने हस्ताक्षर किए हैं.

देशभक्ति के कई रंग-बिरंगे कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से आजादी के गौरवशाली 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव का आगाज शुक्रवार को राजस्थान में जलमहलों से हेरिटेज वाॅक के साथ हुआ. सांसद रंजीता कोली ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में देशभक्ति के रंग-बिरंगे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.