भरतपुर. जिले के अजान गांव में एक महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से अपने पति की हत्या करा दी. जांच में सामने आया है कि व्यक्ति अपनी पत्नी के प्रेम संबंध में अड़चन बना हुआ था. साथ ही बेटे का कर्जा भी नहीं चुक रहा था. ऐसे में मां-बेटा ने गांव के ही एक व्यक्ति को सुपारी देकर व्यक्ति की हत्या करवा दी. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर आरोपी महिला, उसके बेटे और हत्या करने वाले प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी बेटे ने ही दर्ज कराया था मामला: अजान गांव निवासी मृतक नाथूराम उर्फ नत्थी के आरोपी बेटे दीपक ने उद्योगनगर थाना में एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 15 फरवरी को सुबह उसे सूचना मिली कि उसके पिता नहर किनारे के एक खेत में मरे पड़े हैं. मौके पर जाकर देखा, तो वहां नाथूराम का शव पड़ा था. उनकी गर्दन पर निशान थे. उनकी किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी.
पत्नी और बेटा ने सुपारी देकर कराई हत्या: पुलिस पड़ताल में सामने आया कि मृतक नाथूराम की दूसरी पत्नि रनिया का अजान गांव के ही अपनी बहन के देवर से अवैध संबंध था. इसका पता चलने पर पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा भी होता था. मृतक नाथूराम की पहली पत्नी का बेटा दीपक शौक मौज करता, जिसकी वजह से उस पर काफी कर्जा हो गया. बेटा दीपक अपना कर्जा चुकाने के लिए पिता नाथूराम पर जमीन बेचने का दबाव बनाता था.
पढ़ें: पत्नी ने ली पति की जान, बेटे निकले हैवान...ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पत्नी के अवैध संबंध में अड़चन बनने और बेटा का कर्जा नहीं चुकाने की वजह से नाथूराम की दूसरी पत्नी रनिया और बेटा दीपक एकजुट हो गए. मृतक की दूसरी पत्नी रनिया व पहली पत्नी के पुत्र दीपक के बीच कुछ महीने से काफी नजदीकियां बढ़ गईं. संदेह होने पर पुलिस ने गहन पूछताछ की, जिस पर सामने आया कि मृतक की दूसरी पत्नी रनिया और उसके प्रेमी सुखवीर उर्फ सुक्खी के मिलने में नाथूराम रोड़ा बना हुआ था. मृतक का पुत्र दीपक भी अपने कर्ज से परेशान था. ऐसे में दूसरी पत्नी रनिया और पहली पत्नी के बेटा दीपक ने रनिया के प्रेमी सुखवीर उर्फ सुक्खी के साथ मिलकर नाथूराम की हत्या की योजना बनाई.
आरोपी दीपक ने गांव के ही रिश्तेदार को अपने पिता की हत्या करने के लिए 2 लाख रुपए में सौदा तय किया. पिता को मरवाने के लिए दीपक ने 1 लाख रुपए का कर्ज लिया. 20 हजार रुपए में अपनी पत्नी का मंगलसूत्र बेचा और 10 हजार रुपए अपनी छोटी मां रनिया से लेकर सुपारी दी. आरोपी दीपक का रिश्तेदार, नाथूराम उर्फ नत्थी को विश्वास में लेकर गांव के बाहर ले गया और गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी. लाश को अजान गांव की नहर के किनारे खेत में फेंक दिया.
घटना के बाद आरोपी रिश्तेदार ने मृतक के बेटे दीपक को फोनकर घटना की सूचना दी. उधर दीपक ने अपनी छोटी मां रनिया को काम पूरा होने की सूचना दी. आरोपी रनिया और दीपक पूरी घटना से अनजान बने रहे और सबूत मिटाने की कोशिश भी की. पुलिस ने मामले के आरोपी पत्नी रनिया (35), बेटा दीपक (22) और आरोपी प्रेमी सुखवीर उर्फ सुक्खी (25) को गिरफ्तार कर लिया है.