ETV Bharat / state

Bharatpur News : कचरा डालने के विवाद में वकील के घर के बाहर हुई फायरिंग..वीडियो हुआ वायरल

भरतपुर शहर में कचरा डालने के विवाद में दो बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने हवाई फायरिंग करते (firing in bharatpur) हुए लोगों को धमकाया. वारदात का वीडियो वायरल (firing Video viral in Bharatpur) हो रहा है.

firing Video viral in Bharatpur
भरतपुर में अधिवक्ता के घर के बाहर फायरिंग
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 6:25 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 11:04 PM IST

भरतपुर. जिला न्यायालय भरतपुर के अधिवक्ता गजराज सिंह के राजेंद्र नगर स्थित घर के बाहर दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने कट्टा (firing in bharatpur) से फायरिंग कर दी. बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि दिनदहाड़े लोगों के सामने ही वह घर के बाहर फायरिंग करके बाइक पर सवार होकर भाग निकले. पूरी घटना का एक वीडियो (firing Video viral in Bharatpur) वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को राजेंद्र नगर स्थित अधिवक्ता गजराज सिंह के घर के बाहर दो बाइकों पर सवार होकर पांच बदमाश आए. काफी देर तक वह बदमाश घर के बाहर अधिवक्ता को धमकी देते रहे. इसके कुछ देर बाद एक बाइक सवार ने कट्टा निकाला और फायरिंग कर दी. पूरी घटना को एक व्यक्ति ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

भरतपुर में कचरा डालने के विवाद में वकील के घर के बाहर हुई फायरिंग

पढ़ें. कटे हाथ के बाद मंत्री Tikaram Julie के घर के सामने खाली प्लॉट में मिला शव

कचरा डालने को लेकर हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार अधिवक्ता गजराज सिंह का अपने पड़ोसी के साथ कचरा डालने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद पड़ोसी ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया. 5 लोग दो बाइकों पर सवार होकर आए और घर के बाहर फायर करके मौके से फरार हो गए. आरोप है कि अधिवक्ता गजराज सिंह के सामने राजेंद्र सिंह का मकान है, जिसके साथ अधिवक्ता का कचरा डालने को लेकर विवाद हुआ था. मंगलवार को जब अधिवक्ता गजराज सिंह का बेटा स्कूल से आया तो वह राजेंद्र सिंह के बेटे अभिलाष ने उसे पकड़ लिया.

बच्चे की कनपटी पर बदमाशों ने कट्टा लगा दिया और उसे जान से मारने की धमकी देने लगे. जिसके बाद बच्चे ने घर आकर अपने माता-पिता को पूरी घटना की जानकारी दी. अधिवक्ता गजराज सिंह की पत्नी और बच्चे गेट पर आकर खड़े हुए तो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी तरफ भी देशी कट्टे से फायर कर दिया और मौके से भाग निकले. पीड़ित अधिवक्ता ने इस संबंध में मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की पड़ताल कर रही है.

भरतपुर. जिला न्यायालय भरतपुर के अधिवक्ता गजराज सिंह के राजेंद्र नगर स्थित घर के बाहर दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने कट्टा (firing in bharatpur) से फायरिंग कर दी. बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि दिनदहाड़े लोगों के सामने ही वह घर के बाहर फायरिंग करके बाइक पर सवार होकर भाग निकले. पूरी घटना का एक वीडियो (firing Video viral in Bharatpur) वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को राजेंद्र नगर स्थित अधिवक्ता गजराज सिंह के घर के बाहर दो बाइकों पर सवार होकर पांच बदमाश आए. काफी देर तक वह बदमाश घर के बाहर अधिवक्ता को धमकी देते रहे. इसके कुछ देर बाद एक बाइक सवार ने कट्टा निकाला और फायरिंग कर दी. पूरी घटना को एक व्यक्ति ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

भरतपुर में कचरा डालने के विवाद में वकील के घर के बाहर हुई फायरिंग

पढ़ें. कटे हाथ के बाद मंत्री Tikaram Julie के घर के सामने खाली प्लॉट में मिला शव

कचरा डालने को लेकर हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार अधिवक्ता गजराज सिंह का अपने पड़ोसी के साथ कचरा डालने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद पड़ोसी ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया. 5 लोग दो बाइकों पर सवार होकर आए और घर के बाहर फायर करके मौके से फरार हो गए. आरोप है कि अधिवक्ता गजराज सिंह के सामने राजेंद्र सिंह का मकान है, जिसके साथ अधिवक्ता का कचरा डालने को लेकर विवाद हुआ था. मंगलवार को जब अधिवक्ता गजराज सिंह का बेटा स्कूल से आया तो वह राजेंद्र सिंह के बेटे अभिलाष ने उसे पकड़ लिया.

बच्चे की कनपटी पर बदमाशों ने कट्टा लगा दिया और उसे जान से मारने की धमकी देने लगे. जिसके बाद बच्चे ने घर आकर अपने माता-पिता को पूरी घटना की जानकारी दी. अधिवक्ता गजराज सिंह की पत्नी और बच्चे गेट पर आकर खड़े हुए तो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी तरफ भी देशी कट्टे से फायर कर दिया और मौके से भाग निकले. पीड़ित अधिवक्ता ने इस संबंध में मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की पड़ताल कर रही है.

Last Updated : Nov 30, 2021, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.