भरतपुर. पुलिस को देख आरोपी भागा ये आपने बहुत सुना होगा. लेकिन, रविवार को भरतपुर जिले की जुरहरा थाना पुलिस ने जब देखा की उन्हें ग्रामीणों ने घेर लिया और वह पथराव करने लगे तो खुद पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए. लेकिन, इस पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
दरअसल, रविवार को थाने की पुलिस शहीद मेव के नाम के बदमाश को पकड़ने गई थी. पुलिस को सुचना मिली थी कि बदमाश अपने गांव हुटलाना आया हुआ है. आरोपी शहीद कई दिनों से हत्या के मामले में फरार चल रहा था. जैसे-तैसे कर पुलिस ने शहीद के घर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिए. लेकिन, जैसे ही पुलिस कर्मी आरोपी को लेकर चलने लगे वैसे ही ग्रामीणों ने पुलिस को चारों तरफ से घेर लिया और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया और पथराव के बीच ग्रामीण आरोपी को पुलिस के चंगुल से छुड़ा कर भाग गए.
ग्रामीणों की ओर से किए गए पथराव में दो पुलिस कर्मियों को चोट आई है. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है.
पढ़ें- भरतपुर में आगरा-जयपुर नेशनल हाइवे पर महिला ने युवक को रोककर 12 हजार रुपए लूटा
बता दें कि मेवात इलाके में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है की वे आए दिन पुलिस पर हमला बोलते रहते है. जिसमें कई बार पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल भी हो जाते है. लेकिन, पुलिस की ओर से कोई ऐसी सख्त कार्रवाई नहीं की जाती की बदमाश पुलिस पर हमला बोलने से से पहले 100 बार सोचें.