कामां. कामां मेवात क्षेत्र के कैथवाड़ा थाने के अंतर्गत आने वाले घोघोर गांव में ग्रामीणों ने मुंबई पुलिस के दो पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी. जब पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को बताया कि वे मुंबई पुलिस से हैं, तो उन्हें छोड़ा गया. उन्हें कैथवाड़ा थाना पुलिस वहां से लेकर आई.
कैथवाड़ा थाना अधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि मुंबई पुलिस के चार जवानों की एक टीम हेड कांस्टेबल सुरेश के नेतृत्व में ऑनलाइन ठगी के आरोपी को पकड़ने के लिए घोघोर गांव में पहुंचकर चुनावी सर्वे कर रही थी. अचानक उन्हें ठगी का आरोपी नजर आ गया और उसे पकड़ कर गाड़ी में लाने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने विरोध कर दिया कि तुम चुनावी सर्वे करने आए हो या किसी का अपहरण करने. इसी बात को लेकर मुंबई पुलिस के दो पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल सुरेश सहित अन्य को मौके पर पकड़ लिया और उनके साथ हाथापाई कर दी.
हेड कांस्टेबल सुरेश ने ग्रामीणों को बताया कि वह मुंबई पुलिस से हैं. ऑनलाइन ठगी मामले के आरोपी को पकड़ने आए हैं. इसके बाद कैथवाड़ा थाना पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना कर दी और गांव के विद्यालय के पास दोनों पुलिसकर्मियों को छोड़ दिया. कैथवाड़ा पुलिस दोनों पुलिसकर्मियों को लेकर थाने आ गई है. मुंबई पुलिस के द्वारा कैथवाड़ा थाने पर गांव में सर्च ऑपरेशन चलाने की कोई सूचना नहीं दी गई थी.
पढ़ें: चोरी के आरोप में पड़ोसी ने मूक बधिर बालक को पीटा, मां ने थाने में दी शिकायत
बिना पुलिस की सूचना के ही सीधे मुंबई पुलिस के जवान आरोपियों को पकड़ने के लिए पहुंच गए थे. गांव में सादा वर्दी में ही चुनावी सर्वे करने के बहाने से आरोपी को पकड़ लिया. किसी भी पुलिसकर्मी के द्वारा कोई वर्दी नहीं पहन रखी थी. ग्रामीणों ने अपहरण करता समझ कर दो पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई कर दी. मेवात क्षेत्र में ऑनलाइन ठगों को पकड़ने के लिए अन्य राज्यों की पुलिस स्थानीय ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही गांवों में पहुंच जाती है और पुलिस को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.